स्मार्ट फ़ोन चाहे कोई भी हो, लोकिन iPhone की बात ही कुछ और है. हर कोई इसे खरीदना चाहता है. अगर आपके हाथ में iPhone है, तो औरों की नज़र में आपकी किमत बढ़ जाती है. इस साल iPhone 7 के लॉन्च से पहले कई तरह की अफ़वाहें उड़ी, लेकिन लॉन्च के बाद इन सब अफ़वाहों की हवा निकल गई. इसके फ़ौरन बाद iPhone 8 की बातें होने लगी हैं. इसकी टेक्नोलॉजी के बारे में लोग पता नहीं क्या-क्या बात कर रहे हैं. अफ़वाहों का बाज़ार अभी से गर्म है. तो चलिए आपको बताते हैं कि लोगों के हिसाब से iPhone 8 क्यों अनोखा है. ये हम भी नहीं कह सकते कि इन बातों में कितनी सच्चाई है. लेकिन जो भी हो, ये अफ़वाहें हैं बहुत मज़ेदार.

1. Wireless Charger

Wireless हेडफ़ोन्स के बाद ये बातें सामने आ रही हैं कि Apple, Wireless Charger पर काम कर रही है, इससे आप दूर बैठ कर भी अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं. अब ये कैसे होगा ये तो कंपनी या इन बातों को जानने वाले ही बेहतर बता सकते हैं.

iphone8guides

 

2. Home Button नहीं होगा

कहा जा रहा है कि iPhone 8 में Home Button नहीं होगा. अभी तक के फ़ोन्स में सिर्फ़ एक ही बटन होता था. लेकिन अब उसे भी हटाने की बातें सामने आ रही हैं. हो सकता है आने वाले वक़्त में हम बिन Button का iPhone देखें.

macrumors

 

3. Eye And Face Scanning Technology

iPhone को देख कर कई कंपनी ने अपने फ़ोन्स में फ़िंगर Scanning Technology शुरू की थी. लेकिन iPhone 8 में Eye And Face Scanning Technology हो सकती है.

macrumors

 

4. Curved Screen

अभी तक हमने फ़्लैट स्क्रीन के फ़ोन्स ही देखे हैं, लेकिन Apple अपने नए फ़ोन के लिए Curved स्क्रीन बनाने वाली है. ये किसी भी एंगल से देखने पर साफ़ दिखेगी.

techcyton

 

5. Display होगा और भी बेहतर

अगर आपको अपने iPhone का Display शानदार लगता है, तो इंतज़ार करिए iPhone 8 का. अभी तक HD क्वालिटी का दावा करने वाली कंपनी शायद Display को 4k करने वाली है. अगर ऐसा होता है, तो स्क्रीन Display स्तर काफ़ी बढ़ जाएगी.

makersofweb

 

6. iPhone अलग-अलग मॉडल में मिलेगा

अभी तक सिर्फ़ अलग-अलग रंगों में मिलने वाले iPhone में बड़ा बदलाव आने वाला है. अब इसके कई मॉडल्स बाज़ार में होंगे. रेंज के हिसाब से अब आपका प्यारा फ़ोन आपकी जेब की शोभा बढ़ाएगा.

techtimes

 

 

Source: TechDesigns