ऑटोरिक्शा का नाम हमारे दिमाग में आते ही केवल एक ही तस्वीर आती है सवारी से भरा हुआ या फ़िर सामान से लदा हुआ बस एक वाहन, लेकिन इस बंदे ने एक सामान्य से दिखने वाले ऑटोरिक्शा को अपने कलपूर्जों से पूरा बदल ही दिया. इसने इस 100बीएचपी के ऑटो में ए 600सीसी का ईंजन रख कर बिल्कुल आपके सपनों का ऑटो तैयार कर दिया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सीबीआर600आरआर का ईंजन किस तरह से इसने बजाज ऑटो में रखा, और बना दिया इसे बिल्कुल रेसर.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़