आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी, अगर आपको पता चले​ कि एक कार ने ट्रेन को घसीटा. या तो आप विश्वास नहीं करेंगे या आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. अगर आपकी प्रतिक्रिया पहली वाली है, तो अब मजबूरन आपको विश्वास करना पड़ेगा क्योंकि ये सच है.

इस स्टंट को Switzerland की Rhine नदी के ऊपर बने Hemishofen Bridge पर किया गया था. 

ये स्टंट Jaguar Land Rover की खींचने की क्षमता को दिखाने के लिए किया गया था. इसे दिखाने के लिए इस कार के पीछे ट्रेन की तीन बोगियां बांधी गईं, जिनका वजन 100 टन के करीब था. यानि कार के वजन से 50 गुना ज़्यादा. इस कार के मॉडिफिकेशन के नाम पर सिर्फ़ इनके पहियों को पटरी पर चलने के लिए बदला गया था.

इस SUV में 177.5 bhp Ingenium Engine है जो 430 Nm का टॉर्क देता है. इसी के साथ इस कार में Terrain Response, Tow Assist, Tow Hitch Assist और सारे Terrain Progress Control है, यानि इसमें बैठने के बाद आपको दूसरी गाड़ी घसीटने के लिए किसी की मदद लेने की ज़रूरत नहीं है. 

वीडियो में देखें कि कैसे 10 किलोमीटर तक ये गाड़ी अपने वजन से 50 गुना ज़्यादा वजन को घसीटती रही.