Girls कॉलेज में यूं तो लड़कों की नज़र बराबर बनी रहती है, पर कोई इस हद तक लाइन क्रॉस कर देगा, सोचा न था. बेंगलुरु के Girls हॉस्टल के CCTV कैमरा फुटेज में एक ऐसे एक अधनंगे लड़के का फ़ुटेज आया, जो हॉस्टल की दीवार लांघ कर लड़कियों के Innerwear चोरी कर रहा था.


इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि एक लड़का हॉस्टल के Laundry एरिया में चहलकदमी करते हुए Lingerie चोरी कर रहा है. ये हॉस्टल बेंगलुरु के Maharani Arts, Commerce and Management College का है.
#CAUGHTONCAM: Man enters college hostel in Bengaluru, flees with women’s innerwear pic.twitter.com/FcvE7Bnicn
— ANI (@ANI_news) March 22, 2017
अभी तक पुलिस इस Lingerie चोर को पकड़ नहीं पायी है, पर स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है, कि ये लड़का इसी अवस्था में पिछले 6 महीनों से हॉस्टल की दीवार लांघने की कोशिश कर रहा है. इसकी कंप्लेंट उन्होंने पुलिस में पहले ही कर दी थी.
ये लड़का पक्का साइको ही लगता है, और शायद Cross-Dresser भी है. फ़िलहाल CCTV फ़ुटेज की मदद से इस लड़के को पकड़ने में पुलिस लगी हुई है.