सलमान ख़ान ने अभी बजरंगी भाईजान से धमाल मचा ही रखा था कि इतने में भाई की एक और फ़िल्म “प्रेम रत्न धन पायो” जिसका इनके फैन्स को काफ़ी समय से इंतज़ार था ट्रेलर आ गया है. आप तो जानते हैं सलमान भाई अपने प्रशंसकों का पूरा ध्यान रखते हैं. इसका ट्रेलर देख कर तो ऐसा ही लगता है कि इस दीवाली पटाखे नहीं, बल्कि सिनेमा घरों में सीटियां बजने वाली हैं.
सलमान के अलावा फ़िल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, दीपक ढोबरियाल और अन्य सितारें भी हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़