बच्चों द्वारा सुसाइड कर लेने के मामलों में पूरी दुनिया में वृद्धि हुई है. चीन में भी एक स्कूल की लड़की 17 मंज़िला ईमारत से कूद कर अपनी जान देने जा रही थी. तभी सही समय पर वहां पहुंच कर स्कूल के प्रिंसिपल ने उसकी जान बचा ली.
चीन के Guizhou प्रान्त में ये स्कूल स्थित है. इस घटना का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की छत के सिरे पर खड़ी नज़र आ रही है. लड़की ने किसी को भी उसके पास आने से मना कर दिया था. शंघाई मीडिया के अनुसार, लड़की गंभीर अवसाद से जूझ रही है.
इससे पहले भी एक लड़की ने ताइवान के स्कूल की छत से कूद कर अपनी जान दे दी थी. चीन में बच्चों के सुसाइड करने के पीछे की वजह ‘पढ़ाई के बढ़ते दबाव’ को बताया जा रहा है.