जनाब आज कल इंसान से ज़्यादा टेक्नोलॉजी स्मार्ट हो गई है. अब फ़ोन से लेकर टीवी और घड़ी से लेकर जैकेट, सब स्मार्ट है. क्या हुआ, स्मार्ट जैकेट वाली बात हज़म नहीं हुई क्या? अगर ये बात हजम नहीं हुई हो तो ज़रा कर लीजिए क्योंकि स्मार्ट फ़ोन और घड़ी के बाद Google अब Levi’s के साथ मिल कर स्मार्ट जैकेट भी बाज़ार में उतार रहा है. ‘Connected Jacket’ नाम से ये जैकेट जल्द ही बाज़ार में होगी.

ये जैकेट किसी आम Commuter Trucker Jacket जैसी दिखेगी, जिसके कफ़लिंक में Bluetooth लगा होगा. इसे खासतौर से बाइकर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इस जैकेट को पहनते ही आप अपने फ़ोन को इसके Bluetooth से कनेक्ट कर सकते हैं और कान में हैंड्सफ़्री लगा कर बाइक चला सकते हैं. इससे आप बिना बार-बार फ़ोन निकाले, Google Map इस्तेमाल कर सकते हैं, म्यूज़िक सुन सकते हैं और कॉल रिसीव या डिसकनेक्ट कर सकते हैं.

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ़ Bluetooth पर हाथ फ़ेरना है और आपका काम हो जाएगा. इस जैकेट को बनाने में Jacquard टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे आपके कपड़े, आपके हावभाव को समझ सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=yJ-lcdMfziw

इस जैकेट को आप धो भी सकते हैं, बस एक टैग हटा कर. ये पहला कमर्शियल प्रोडक्ट होगा जो टच-सेंसटिव फ़ैब्रिक इस्तेमाल करेगा. ये फ़ैब्रिक Google के Project Jacquard and Projects (ATAP) विभाग ने साल 2015 में बनाया था. इस जैकेट की कीमत $350 है यानि करीब 23 हज़ार रुपये.

तो सोच क्या रहे हैं, मूड बना लीजिए जल्द ही ये जैकेट आॅनलाइन उपलब्ध होगा.