In association with Xpert Dishwash Bar

वो इतना कुछ करती है और आप उसे सिर्फ़ Thanks बोलते हो? इस बार Thanks बोलने के साथ एक छोटा सा काम और करना… दिन भर में वो इतने काम करती है, उसमें एक काम थोड़ा कम कर देना. बर्तन थोड़े कम गंदे करना.

जल्दी आपको होती है, लेकिन 5 मिनट में Lunch वो Ready कर के देती है. दोस्त आपके आते हैं, लेकिन फ़रमाईशें वो पूरी कर के देती है. दिन भर काम कर के चाहे वो कितना ही थक जाए, उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है. उसकी सुबह कब शुरू होती है और रात कब ख़त्म, ये सूरज और चांद को भी नहीं पता. वो आपके लिए हमेशा सोचती है, और आप?

ज़रा आप भी सोच लीजिये उसके बारे में:

https://www.youtube.com/watch?v=lT0zkgLuLeI
Minesotasnewcountry

जैसे:

  • दाल और रायते के लिए एक ही Spoon यूज़ करना.
  • एक ही Tray में चाय/जूस/पानी परोसना.
  • अगर प्लेट बड़ी है, तो Dry सब्ज़ी के लिए अलग कटोरी ना लेना.
  • जब पता है चाय की बार-बार फ़रमाईश होनी है, तो बर्तन को बार-बार ना धोना या धुलवाना.
  • ग्लास की जगह पानी बोतल से ही पीना.
  • स्वीट डिश एक ही बाउल में खाना, थोड़ा प्यार भी बढ़ेगा.

Xpert Dishwash Bar की #EkBartanKam मुहीम का हिस्सा बनो और उसे इस बार नए तरीके से Thanks बोलो.

Feature Image Source: Independent.co.uk