जिन्होंने स्मोकिंग करनी है, वे करते ही हैं. बहुत सारे विज्ञापन और सामाजिक अभियान चलाए गए ताकि ये लोग धूम्रपान छोड़ दें, मगर परिणाम शून्य ही आता है. हां एक बार के लिए तो स्मोकर ये कह देता है कि छोड़ दिया, मगर ज्यादातर स्मोकर एक महीने में कई कई बार धूम्रपान त्याग करते हैं.
कैंसर पेशेंट्स एंड एसोसिएशन (CPAA) की तरफ से एक विज्ञापन बनाया गया है. भारत में अधिकतर दुकानदार खुली सिगरेट बेचते हैं. और उनकी दुकान के बाहर एक फिक्स लाइटर लगा रहता है, ताकि लोग वहां से सिगरेट सुलगा पाएं. CPAA के लड़के ने इस लाइटर की जगह एक दूसरा लाइटर रख दिया. यह लाइटर ऐसा संदेश देता है कि सुनने वाला चौंककर रह जाए. लाइटर ऐसा क्या कहता है, जानने के लिए ये छोटा-सा वीडियो देखिए. बेहतरीन है.
Video Credits: CPAA