अमेरिका के फ़्लोरिडा में एक तैराक को समुद्र की गहराईयों में जाना भारी पड़ गया. इरविन मेकार्टी के शरीर से एक नर्स शार्क ऐसी चिपकी कि पानी से बाहर आने के बाद भी उनका साथ नहीं छोड़ा.

मेकार्टी के इस भयानक अनुभव की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मेकार्टी समुद्र में सीधा ही दस फीट की गहराई में चले गए थे. इस गहराई में पहुंचने पर एक शार्क ने उन्हें दबोच लिया. वो ऊपर आने के लिए संघर्ष करने लगे लेकिन शार्क ऐसे चिपकी हुई थी मानो उसके शरीर के दो टुकड़े कर देना चाहती हो. जब इस मछली को मेकार्टी के शरीर से हटाने के सभी प्रयास फेल हो गए तो शार्क को एक चाकू से चीर दिया गया. हालांकि उनके शरीर पर शार्क के काटने के निशान बने हुए थे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़