वो वक़्त शायद लद जाए जब हम टूथपेस्ट में नमक के लिए परेशान रहते थे. जल्द ही दुनिया को एक आधुनिक टूथब्रश मिलने वाला है, जिसमें पेस्ट नहीं लगता, न ही इसके लिए आपको अपने हाथों को ज़ोर देना पड़ेगा. ‘Amabrush’ नाम का ये टूथब्रश, जो मात्र 10 सेकंड में आपके सारे दांत साफ़ कर देगा.

ये देखने में नकली दांत जैसा है, जो आसानी से आपके दांतों में फ़िट हो जाता है. इसके बाद इसमें लगे बटन को आपको आॅन कर देना है, बाकी काम ये खुद कर लेगा. इसके तार काफ़ी मुलायम हैं, जिससे आपके मसूड़ों को नुकसान न पहुंचे. इसमें लगा वाइब्रेटर दांतों को पूरी तरह साफ़ करता है.

इसके आविष्कारक का दावा है कि ये बैक्टीरिया-प्रतिरोधी सिलिकॉन से बना है, जो इसे आम टूथब्रश से बेहतर बनाता है. वो ये भी दावा करते हैं कि ये आपकी ज़िन्दगी के 100 दिन बचाता है. आप सोच रहे होंगे कैसे? दरअसल इस टूथब्रश को बनाने वालों को कहना है कि कोई भी व्यक्ति कम से कम दो मिनट तक अपने दांत साफ़ करता है, जबकी ये सिर्फ़ 10 सेकंड में आपके दांत पूरी तरह साफ़ कर सकता है. इसमें कोई आम टूथ पेस्ट नहीं लगता, बल्कि एक अनोखा टूथ पेस्ट कैप्सूल लगता है.


इस Amabrush की कीमत 70 पाउंड यानि करीब 5836 रुपये होगी और कैप्सूल की कीमत 2.60 पाउंड यानि करीब 270 रुपये/पैकट होगी, जो एक महीने चलेगा.
