कभी ज़मीन पर जन्नत देखी है? हम कश्मीर की बात नहीं कर रहे, बल्कि स्विट्जरलैंड के इस होटल की बात कर रहे हैं. हां कश्मीर प्राकृतिक रूप से जन्नत है पर अगर इंसान की बनाए हुए जन्नत की बात करें, तो शायद इससे बेहतर कोई जगह नहीं मिलेगी. स्विट्जरलैंड के Ennetburgen में बना Villa Honneg होटल, कई पर्यटकों के लिए सपना बन चुका है. इस होटल की वीडियो को ट्रैवल ब्लॉगर Loucos Por Viagem ने पोस्ट किया है ‘Stairway To Heaven’ के नाम से. इस वीडियो को देखिए और आपको ये नाम सच होता दिखेगा. इस होटल की छत पर स्वीमिंग पूल है और सामने बाहें फैलाया खूबसूरत अल्पाइन पर्वतों का नज़ारा. 34 डिग्री तापमान में जब इस पूल में लोग उतरते हैं, तो मानों पैरों के नीचे जन्नत बिछ जाती है.

 

 

 

Lalarebelo

 

Lalarebelo

 

Article Source- Daily Mail