एक बारटेंडर की नौकरी के लिए आपको क्या चाहिए, आकर्षक लुक्स, वाइन, विस्की, रम और बियर की गहरी जानकारी, कुछ जगलिंग स्किल्स और इसके अलावा कुछ रखना है तो बस रोज़ के कस्टमर्स की पसंदीदा ड्रिंक्स का ख़्याल. आमूमन बारटेंडर की नौकरी इन खूबियों के बगैर खतरे में ही रहती है. लेकिन बारटेंडर Philip Traber, बार टेंडिग को एक नए स्तर पर ले गए हैं.
Philip ने एक ही समय में सबसे ज़्यादा गिलास में Jägerbomb डालने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
Philip के इस अंदाज़ को इक्कीस तोपों की सलामी!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़