आज के वक़्त में हम दिखावटी ख़ूबसूरती और तारीफ़ के इतने आदि हो चुके हैं कि असल दुनिया को बड़े हल्के में लेने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में कई लोगों की मौत ख़तरनाक तरीके से सेल्फ़ी लेने की वजह से हुई है, जिससे ये साबित होता है कि दिखावे के आगे लोगों ने अपनी ज़िन्दगी की क्या कीमत रखी है.

हाल ही में रूस की मॉडल Viktoria Odintsova के ख़तरनाक फ़ोटोशूट का वीडियो सामने आया है. 22 साल की Viktoria दुबई के Skyscraper से बिना सुरक्षा के लटक कर फ़ोटोशूट करवा रही थी.

Full video (link in bio)! @a_mavrin #MAVRINmodels #MAVRIN #VikiOdintcova #Dubai

A post shared by Viki Odintcova (@viki_odintcova) on

Viktoria के इस फ़ोटोशूट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि आजकल की मॉडल ये वाहियात हरकतें फ़ेमस होने के लिए करती हैं.

इस मॉडल ने ये वीडियो Instagram पर शेयर करके लिखा कि वो खुद विश्वास नहीं कर पा रही है कि उसने ऐसा किया. जितनी बार भी वो ये वीडियो देख रही है, उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=fZ1owXJZaSQ

कृपया ऐसा करने की कोशिश न करें!

Article Source- Indiatimes

Video Source- Mavrin & Viki