दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की रक्षा करने वाली हमारी सेना निर्विवाद रूप से देश की शान है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड हो, आपदा की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा हो या दुश्मनों से मुठभेड़, इंडियन आर्मी का काम निश्चित तौर पर दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रोफ़ेशन में शामिल है.

सेना के जवान जिस तरीके से हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं, उससे कभी-कभी लगता है कि कहीं ये सामान्य लोग अपनी क्षमताओं की चोटी पर पहुंच महामानव तो नहीं हो गए. ऐसा लगता है कि महीनों भर घर से दूर, घंटो जूझने और मानसिक दबाव झेलने वाले इन लोगों में शायद ही इमोशंस बचे होंगे.

लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो हवा के ताज़े झोंके की तरह सामने आया है. वीडियो उन दुर्लभ पलों का है, जहां ये जवान काम की भागदौड़ से दूर, इंजॉय करते हुए नज़र आ रहे हैं.

वीडियो दरअसल वाघा बार्डर का है, जहां होली के अवसर पर बीएसएफ़ के जवान पंजाबी गानों पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. इन जवानों के मज़ेदार डांस पर अपनी राय ज़रूर दें.

https://www.youtube.com/watch?v=mHxALSACVDo

देश के इन असाधारण सपूतों को ग़ज़बपोस्ट की तरफ़ से बिग सैल्यूट!

Source: Topyaps