भारतीय टीम के हरफ़नमौला बल्लेबाज़, युवराज के बल्ले की गूंज तो हम सब ने सुनी है. Sixer किंग के गुस्से के बारे में तो हम सब जानते हैं और जाने भी क्यों न, फ़्लिनटॉफ़ को 6 छक्कों का तोहफ़ा देना, हर भारतीय के लिए यादगार पल था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवराज जितने गुस्से वाले दिखते हैं, उससे कहीं ज़्यादा मज़ाकिया हैं. गौरव कपूर के शो Breakfast With Champion में यही मज़ाकिया अंदाज़ दिखा युवराज सिंह का. कई सवालों के जवाब तो आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे. तो देर किस बात की Sixer किंग के इस अवतार से आपको रू-ब-रू कराएं.
Source: Breakfast With Champions
Art By: Shruti Mathur