दिल्ली वाले अपने खुले दिल के लिए जाने जाते हैं. दिल के साथ-साथ दिल्ली वालों का मुंह भी काफ़ी खुला होता है. इन्हें ज़रा सा गुस्सा आया और फ़टाक से निकला, 'B$*&#%&!, बाहर मिल'.... यहां तक कि अपना इंट्रोडक्शन भी कुछ ऐसे देते हैं, '[email protected]#$%^&*(... दिल्ली से हूं'. इनके शब्दों पर मत जाईये, ख़ास कर इस शब्द पर. दिल के अच्छे होते हैं दिल्लीवाले. किसी को प्यार भी जताना हो, तो भी कहते हैं... 'B%#^&)[email protected]#... भाई है तू मेरा!' </p>

दिल्ली के ऐसे ही एक भावुक व्यक्ति हैं विराट कोहली.

इस समय इंडियन क्रिकेट टीम को लीड कर रहे विराट ने अपने पहले मैच से ही दूसरी टीम के खिलाड़ियों से भावुक अंदाज़ में बात करनी शुरू कर दी थी. विराट भले ही इंडियन क्रिकेट के कप्तान बन गए हों, लेकिन हैं तो वो भी पक्के दिल्ली वाले ही. इसलिए दिल्ली वाली 'विनम्रता' उनके अन्दर से कभी न कभी निकल ही जाती है.
शाम तक खेलेंगे, तो इनकी...
"Agar shaam tak khelegey toh Inki G**nd fat jayegi" - @imVkohli 🙏 pic.twitter.com/yEDDQd3rAc
— Trendulkar (@Trendulkar) January 14, 2018
इस वक़्त इंडियन टीम साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उसी के होम ग्राउंड पर खेल रही है. विपक्षी टीम के देश में, उसी के मैदान में ऐसी बात सिर्फ़ एक दिल्ली वाला ही बोल सकता है.
देखा था ये वीडियो?
भाई ने दिल्ली का दिल ख़ुश कर दिया!
दिल्ली का लौंडा अकेला भी हो, तो भी किसी से नहीं डरता.

नए-नए थे, पड़ोसी प्लेयर ने पूछ लिया, कैसे हो... बड़े अपनेपन से जवाब दिया... इतनी जल्दी घुलने-मिलने वाले दिल्लीवाले ही होते हैं.
भाई कोई भी बात दिल में नहीं रखता

इंग्लिश भी आती है दिल्लीवालों को... B#$%^&**@

दिल्लीवाले जब दिल देते हैं, तो उसे ज़ाहिर करने में शर्माते नहीं.

भाई ख़ुशी का इज़हार भी दिल्लीवालों की तरह करता है.

इमोशनल भी तो होते हैं न दिल्लीवाले.

जो भी हो, भाई दिल का बुरा नहीं है.
