अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पद पर आते ही मेक्सिको की सीमा पर बड़ी दीवार बनवाने का एलान किया था. दीवार बनाने के पीछे मकसद है कि शरणार्थियों को देश में घुसने का रास्ता न मिल सके. अब इस दीवार को तैयार करने में सरकारी समितियां भी जुट गई हैं और दीवार को भव्य और सुन्दर बनाने की योजना पर विचार चल रहा है. ट्रम्प की प्रशासनिक इकाई के एक अधिकारी के अनुसार, मेक्सिको की सीमा से लगी प्रस्तावित दीवार ऊंची, चढ़ाई-प्रतिरोधी, अभेद और देखने में खूबसूरत बनेगी.

ट्रम्प के एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि इस लाखों डॉलर के प्रोजेक्ट को लागू करने से पहले हम कुछ तैयारियां कर रहे हैं. इसके बाद बोली लगा कर इसे किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंप दिया जाएगा. निश्चित ही ये अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा. Customs and Border Protection ने जारी किये गये नोटिस में लिखा है कि दीवार की ऊंचाई भौतिक रूप से प्रभावशाली होनी चाहिए. इसकी ऊंचाई लगभग 30 फ़ीट होनी चाहिए. पर अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि कम से कम 18 फ़ीट की ऊंचाई वाली दीवार का निर्माण भी स्वीकार्य होगा. आपको बता दें कि US-Mexico बॉर्डर की लम्बाई 3,100 किलोमीटर है, जो हर तरह के इलाकों से होकर गुज़रता है. ट्रम्प का कहना है कि ये दीवार शरणार्थियों को ऊपर से कूद कर आने से और नीचे से खोद कर आने से रोकेगा. 1,600 किलोमीटर सीमा की सुरक्षा दीवार से होगी, जबकि बाकी प्राकृतिक बाधाओं से.

दीवार की आवश्यकताओं में ऐसा ज़िक्र किया गया है कि दीवार का निर्माण कुछ ऐसा होना चाहिए कि बिना सीढ़ी के चढ़ना संभव न हो. साथ ही कोई कई क्लाइम्बिंग Aids से भी चढ़ना मुश्किल हो. ऐसा भी कहा गया है कि दीवार 30 मिनट तक किसी वार को सह ले और न टूटे. इसके अलावा ये भी उल्लेख किया गया है कि दीवार देखने में काफ़ी सुन्दर हो और अच्छे रंग की हो. दीवार का सुन्दर दिखना बस अमेरिकी साइड के लिए ज़रूरी है. दीवार कंक्रीट की बनेगा, ताकि सरकार को जब ज़रुरत महसूस हो, वो इसका चौड़ीकरण कर सके.

बोली लगने के बाद जिन कंस्ट्रक्शन कंपनियों को ये प्रोजेक्ट मिलेगा, उन्हें 2 हफ़्तों में पूरा डिज़ाइन, कार्यपद्धति और प्लान्स सबमिट करने होंगे. सरकार उन्हीं प्लान्स और Proposals में से 30 फ़ीट ऊंचे दीवार की डिज़ाइन तय की जाएगी. हर प्रोटोटाइप की लागत 200,000 से 500,000 अमेरिकी डॉलर निर्धारित की गई है. नमूने के तौर पर कंपनियां 10 फ़ीट ऊंचाई की दीवार भी बनाकर दिखा सकती हैं. हालांकि, अभी पूरी दीवार के निर्माण कार्य में अनुमानित लागत का ज़िक्र नहीं किया गया है. फिर भी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्य में लगभग 10 से 25 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा.

ट्रम्प ने हर बार जोर देकर कहा है कि मेक्सिको से भी इस दीवार को बनाने के लिए पैसे लिए जायेंगे. पर मेक्सिको के राष्ट्रपति Enrique Pena Nieto इस बात के लिए राज़ी नहीं हैं और वो बेकार काम में पैसे व्यर्थ नहीं करना चाहते. अब देखते हैं भविष्य में ट्रम्प और कहां-कहां दीवार बनवाते हैं और किसको-किसको अमेरिका में आने से रोकते हैं.