Most Luxury Prison In The World: भारत हो या दुनिया के अन्य देश जेल का नाम सुनते ही लोगों के होश ढीले पड़ जाते हैं. गुनाह करने से पहले अपराधियों को इसी बात का डर सताते रहता चाहे कुछ भी हो जाए बस पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ना है, वरना ज़िंदगीभर के लिए जेल की हवा खानी पड़ेगी. अपराधियों के मन में जेल का ये डर एक अलग ही लेवल पर होता है. आम लोगों के लिए तो जेल किसी जहन्नम से कम नहीं है. लेकिन दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जहां की जेलें किसी 5 स्टार होटल से काम नहीं हैं. इन लग्ज़री जेल में क़ैदियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया की वो सबसे ख़तरनाक जेल जहां ख़तरनाक से ख़तरनाक कैदी का भी भागना था नामुमकिन

चलिए जानते हैं दुनिया के किन-किन देशों में हैं ये लग्ज़री जेल (Most Luxury Prison In The World)

1- Bastoy Prison, Norway

नॉर्वे की बस्टोय आईलैंड में स्थित ये दुनिया की सबसे कम सुरक्षा वाली जेल है. इस जेल में 100 से अधिक क़ैदी रहते हैं, जो छोटे कॉटेज में रहते हैं. इस दौरान क़ैदी जेल फार्म पर काम करने, टेनिस खेलने, धूप सेकने, मछली पकड़ने और घुड़सवारी जैसे काम करते हैं. नॉर्वे में अधिकतम सजा 21 साल की सजा का प्रावधान है.

Reckontalk

2- HMP Addiewell, Scotland

ये लग्ज़री जेल स्कॉटलैंड के वेस्ट लोथियन में स्थित है. इसे सोडेक्सो जस्टिस सर्विसेज़ द्वारा निजी तौर मैनेज किया जाता है. असल में ये एक सीखने की जेल है. इस जेल में क़ैदियों को नागरिक जीवन में वापस भेजने और बाहर निकलकर नौकरी करने के लिए स्किलफुल बनाया जाता है. इस दौरान क़ैदियों को जेल में सप्ताह में 40 घंटे सीखने के लिए दिए जाते हैं.

Mirror

3- Otago Corrections Facility, New Zealand

न्यूज़ीलैंड की इस जेल में सेल फ़ोन जैमर, माइक्रोवेव सेंसर, इलेक्ट्रिक फेंस और विजिटर्स के लिए एक्स-रे जैसी सुरक्षा है. अगर जेल में क़ैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो रहने के लिए आरामदायक कमरों और पर्सनल टीवी जैसी सुविधाएं दी जाती है. इसके अलावा क़ैदियों को इंजीनियरिंग, डेयरी फ़ार्मिंग और खाना पकाने की ट्रेनिंग देकर उनका पुनर्वास भी कराया जाता है.

Reckontalk

4- Justice Center Leoben, Austria

ऑस्ट्रिया में छोटे-मोटे अपराध करने वालों को इसी जेल में रखा जाता है. ये जेल कम 5 स्टार होटल ज़्यादा है. इस जेल में प्रत्येक क़ैदी को एक सिंगल सेल में रखा जाता है, जिसमें प्राइवेट बाथरूम, किचन और एक टेलीविजन की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा क़ैदियों के मनोरंजन के लिए यहां उनका वेट रूम, बास्केटबॉल कोर्ट और आउटडोर मनोरंजन की सुविधा भी दी जाती है.

Crimesandcuriosities

5- Aranjuez Prison, Spain

स्पेन की इस लग्ज़री जेल को फ़ैमिली जेल भी कहा जाता है. इस जेल में आमतौर पर उन क़ैदियों को रखा जाता है जो या तो सिंगल पेरेंट्स हैं या बच्चों के अभिभावक केवल पति-पत्नी ही हैं. इस दौरान बच्चे जेल में अपने बंद माता-पिता के साथ तब तक रह सकते हैं जब तक वो सुबह और शाम की रोल कॉल पर न  हो.

businessinsider

6- Champ-Dollon Prison, Switzerland

साल 2008 से पहले ये दुनिया की सबसे बदनाम जेलों में से एक हुआ करती थी. इसके बाद स्विट्ज़रलैंड सरकार ने इसकी कायापलट का फ़ैसला लिया. साल 2011 में जिनेवा जेल में एक नए विंग और नवीनीकरण में 40 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया गया था. इस जेल में हर क़ैदी को पर्सनल रूम समेत कई सुविधाएं मिलती हैं.

swissinfo

7- Pondok Bambu Prison, Indonesia

इंडोनेशिया की पोंडोक बंबू जेल को इंडोनेशियाई जेलों का चमकता सितारा भी कहा जाता है. इस महिला जेल में हाईप्रोफ़ाइल लोगों को रखा जाता है. सुविधाओं की बात करें तो यहां क़ैदियों को एयर कंडीशनर, रेफ़्रीजरेटर और कराओके मशीन शामिल हैं. जकार्ता की ये जेल ब्रेड मेकिंग क्लासेज़ से लेकर कराओके नाइट्स तक की सुविधा देती है.

Reckontalk

8- JVA Fuhlsbuettel Prison, Germany

जर्मनी के हैम्बर्ग में स्थित इस लक्ज़री जेल को साल 2011 में पुनर्निर्मित किया गया था. जिसके बाद ये किसी 5 स्टार होटल से काम नहीं दिखती है. इस जेल के  विशाल कमरों में क़ैदियों को साफ़ सुथरे बेड, सोफ़े, शॉवर, शौचालय और कपड़े धोने की मशीनें की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा क़ैदियों के लिए कॉन्फ़्रेंस रूम भी है.

SONY DSC

9- Sollentuna Prison, Sweden

स्वीडन की सोलेंटुना जेल दुनिया की सबसे लग्ज़री जेलों में सुमार है. सीसीटीवी से लेस इस जेल में क़ैदियों के लिए आरामदायक बेड, प्राइवेट बाथरूम, वेट रूम, टीवी देखने के लिए अलग रूम की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा क़ैदी अत्याधुनिक रसोई में खाना बना सकते हैं.

cnn

10- Halden Prison, Norway

नॉर्वे की हाल्डेन जेल में भी क़ैदियों को विशाल सिंगल रूम और अपने निजी बाथरूम समेत कई सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा जेल में क़ैदियों के लिए लाइब्रेरी, रिकॉर्डिंग स्टूडियो में वो अपना रैप करियर भी शुरू करसकते हैं.  

Reckontalk

ये भी पढ़िए: दुनिया के वो 10 देश, जहां की जेल में बंद अपराधियों की संख्या जानकर हैरान रह जाओगे