भारत (India) का पडोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) पिछले कुछ सालों से आर्थिक तंगी से बेहाल है. आर्थिक तंगी से बेहाल पाकिस्तान में लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं. इसका एक उदाहरण हाल ही में इस्लामाबाद में पुलिस भर्ती के दौरान देखने को मिला. दरअसल, इस्लामाबाद पुलिस की 1,167 पदों के लिए आयोजित परीक्षा देने इतने बेरोज़गार युवा उमड़ पड़े कि पूरा स्टेडियम अभ्यार्थियों से खचाखच भर गया. इस दौरान अभ्यार्थियों को मैदान पर ही नहीं, बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठकर भी बैठकर परीक्षा देनी पड़ी.

ये भी पढ़िए: 80s और 90s के वो 7 आइकॉनिक पाकिस्तानी टीवी शोज़, जिनको लोग आज भी भूले नहीं हैं

indiablooms

बताया जा रहा है कि, इस्लामाबाद पुलिस की 1167 पदों की भर्ती के लिए 32 हज़ार से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. दौरान 30 हज़ार से अधिक अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था. ऐसे में जब परीक्षा देने की बारी आयी तो 30 हज़ार से अधिक अभ्यार्थियों का एक साथ परीक्षा देना संभव नहीं था ऐसे में प्रशासन ने इस्लामाबाद के ‘स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. इस दौरान स्टेडियम अभ्यार्थियों से खचाखच भरा रहा. सोशल मीडिया वायरल हो रही तस्वीरों को देख लग रहा है मानो कोई फ़ुटबॉल मैच चल रहा हो. 

freepressjournal

बीते शनिवार को इस्लामाबाद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस परीक्षा में देशभर से 30 हज़ार से अधिक अभ्यार्थी शामिल हुए थे. पिछले 5 सालों से ये पद खाली पड़े थे. पाकिस्तान में पिछले कई सालों से हज़ारों सरकारी पद खाली होने के बावजूद उन पर भर्तियां नहीं हो पा रही है, क्योंकि सरकार के पास पैसा ही नहीं है. ऐसे में जब भी कोई सरकारी भर्ती होती है तो हज़ारों लाखों की तादाद में युवा भर्ती होने के लिए उमड़ पड़ते हैं.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था हुई कंगाल 

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट इकानॉमिक्स की साल 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान में 31% युवा बेरोज़गार हैं. इनमें 51 फ़ीसदी महिलाएं, जबकि 16 फ़ीसदी पुरूष हैं. इनमें से अधिकतर युवाओं के पास पेशेवर डिग्रियां भी हैं बावजूद इसके उन्हें नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पाकिस्तान की 60 फ़ीसदी आबादी 30 साल से कम उम्र की है. जबकि देश की मौजूदा बेरोज़गारी दर क़रीब 7 फ़ीसदी है. 

indiatoday

पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल

पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई के कारण नागरिकों का बुरा हाल है. एक तरफ सरकार का खजाना खाली है तो दूसरी ओर रोजमर्रा की वस्तुओं की कमी से जनता का हाल बेहाल है. आईएमएफ़ अब तक पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर का कर्ज दे चुका है. पाकिस्तान पर अब कुल कर्ज बढ़कर 7 अरब डॉलर हो गया है. ऐसे में पिछले महीने IMF ने 1.7 अरब डॉलर के कर्ज की तीसरी किश्त जारी करने से इनकार कर दिया था. 

foreignpolicy

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तान (Pakistan) के पास इस वक्त सिर्फ़ 6.7 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार हैं. इसमें 2.5 अरब डॉलर सऊदी अरब, 1.5 अरब डॉलर यूएई और 2 अरब डॉलर चीन के हैं. ये फंड्स सिक्योरिटी डिपॉजिट हैं. इसे सरकार ख़र्च नहीं कर सकती है. सऊदी और यूएई 36 घंटे के नोटिस पर ये पैसा वापस ले सकती है.

ये भी पढ़िए: वो 7 पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस, जिन्होंने बॉलीवुड फ़िल्मों में लीड रोल निभाया है