Bihar Bizarre Incidents : बिहार (Bihar) एक ऐसा राज्य है, जहां आए दिन आपको अजीबो-ग़रीब मामले सुर्ख़ियों में दिखाई देंगे. जहां एक तरफ़ ये भारत में सबसे ज़्यादा IAS अफ़सर प्रोड्यूस करने वाले राज्य के तौर पर फ़ेमस है, वहीं दूसरी तरफ़ ये यहां होने वाली अजब-ग़जब घटनाओं के लिए भी जाना जाता है. 

आइए आपको बिहार में हुई कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बता देते हैं, जिन्हें सुनकर आपका दिमाग़ भी कन्फ्यूज़ होकर बोलेगा कि ‘क्या ऐसा भी हो सकता है’.

1. चोरों ने रातों-रात चुरा ली 2 किलोमीटर सड़क

क्या आपने कभी पूरी की पूरी 2 किलोमीटर सड़क गायब होते हुए सुना है? रोड पर लगे पेड़-पौधे या स्ट्रीट लाइट और बल्ब की चोरी के वाकये तो आपने ज़रूर सुने होंगे, लेकिन आपने कभी ये वाकया नहीं सुना होगा कि किसी ने पूरी रोड ही चुरा ली हो. पर बिहार के खरौनी गांव में कुछ समय पहले चोरों ने 2 किलोमीटर सड़क ही चुरा ली और उसकी जगह पर गेंहू बो दिया था. 

indiatimes

ये भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में रातों-रात ग़ायब हो गई 2 किलोमीटर सड़क, चोरी छुपाने के लिए दबंगों ने गेहूं बो दिया

2. कुछ धोखेबाज़ों ने बना डाला नकली पुलिस स्टेशन 

बिहार के बांका जिले में कुछ समय पहले रियल पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूर एक नकली पुलिस स्टेशन बना दिया था.  ये लोग किराए के गेस्ट हाउस से थाना चलाते थे और वहां मदद की तलाश में आने वाले लोगों से बेखौफ पैसे लेते थे. पैसा पाने का उनका तरीका नौकरी के बदले पैसे लेना या किसी अपराध को सुलझाने का वादा करना था. सब कुछ वास्तविक दिखने के लिए, उनके पास उचित और नकली, कागज़ी कार्रवाई भी थी.

desiblitz

3. बिहार यूनिवर्सिटी के एक छात्र को मिले 100 में से 150 मार्क्स

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के BA हॉनर्स कर रहे स्टूडेंट को तब शॉक लगा, जब उसे पोलिटिकल साइंस में 100 में से 150 मार्क्स मिले. उन्होंने कहा था, “मैं रिज़ल्ट देखकर वाकई हैरान रह गया. हालांकि, ये एक अंतरिम मार्कशीट थी, लेकिन अधिकारियों को परिणाम जारी करने से पहले इसकी जांच कर लेनी चाहिए.

Times Now

4. बंदर अपने बच्चे का इलाज करवाने ख़ुद पहुंचा निजी अस्पताल

यहां हम आपसे बिल्कुल मज़ाक नहीं कर रहे हैं. बिहार में एक बंदर अपने बच्चे के साथ सासाराम में डॉक्टर एसएम अहमद के मेडिको क्लिनिक पहुंच गया. यही नहीं, वो पेशेंट सीट पर भी बैठा ताकि उसके बच्चे के जख्म का इलाज़ किया जा सके.

5. कोचिंग सेंटर ने क्लास में बजा दिया आइटम नंबर

कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो गई थी, जिसमें ‘विकास’ नाम के कोचिंग सेंटर ने क्लास में भोजपुरी आइटम नंबर बजा दिया था. इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग बोलने लगे थे, ‘क्या विकास है!’

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1549986238232334336

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: गुब्बारे जैसा हो गया था शख़्स का पेट, ऑपरेशन में निकले 462 रुपये के सिक्के

6. बिहार के प्रतिदिन 500 कमाने वाले मजदूर को जब आया 37.5 लाख के इनकम टैक्स का नोटिस

बिहार के खगरिया जिले के मघौना गांव का प्रतिदिन 500 रुपए कमाने वाले मजदूर को तब ज़ोर का झटका लगा, जब उसके घर 37.5 लाख के इनकम टैक्स की पर्ची आई. ये ख़बर ख़ूब सुर्ख़ियों में आई थी.

outlookindia

7. एक आदमी ने अपनी पहली कार का मॉडल घर की छत पर किया इंस्टाल

बिहार के भागलपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पहली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो ख़रीदी थी. कार को सम्मान देने के लिए उसने स्कॉर्पियो के मॉडल जैसा एक वाटर टैंक बनवाया और उसे छत पर लगवा दिया. कार मॉडल एक वास्तविक महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसा दिखता है और उनकी पहली कार की समान नंबर प्लेट भी रखता है.

Bihar Bizarre Incidents
NDTV

8. जब टीचर ने अपनी नींद पूरी करने के लिए क्लास में स्टूडेंट से उस पर पंखा झलने के लिए कहा

बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक टीचर कुर्सी पर सो रही है और एक छात्र उस पर पंखा झल रही है. ये वीडियो बिहार के कठारवा जिले के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटीजंस ने स्कूल प्रशासन को ख़ूब खरी-खोटी सुनाई थी.

https://www.instagram.com/p/CebH7BdJMPo/