Bizarre incidents in India in Hindi: न्यूज़ चैनलों, अख़बारों और सोशल मीडिया के ज़माने में रोज़ाना देश के हर कोने से अलग-अलग तरह की घटनाओं की ख़बरें हम तक पहुंच ही जाती हैं. इनमें बेहद गंभीर, तो कुछ बेहद मज़ेदार भी होती हैं. वहीं, कुछ घटनाओं के बारे में पढ़कर या उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये सिर्फ़ भारत में ही घट सकती हैं. तो आइये, नज़र डालते हैं कुछ अजीबो-ग़रीब, (Bizarre incidents in Hindi) तो कुछ मज़ेदार घटनाओं पर.  

भारत में घटी अजीबो-ग़रीब घटनाएं – Bizarre incidents that happened in India in Hindi

1. बस लेकर भागा बदंर

Bizarre incidents in India in Hindi
metro.co.u

Bizarre incidents in India in Hindi: ये घटना साल 2015 की है. बरेली में एक बंदर बस चलाता हुआ दिखा. दरअसल, एक बंदर पार्किंग में खड़ी एक बस के अंदर जा पहुंचा और उसने इंजन स्टार्ट कर दिया और साथ ही गियर भी डाल दिया. इसके बाद बंदर ने इस बस को दो बसों से ठोक दिया. 

2. बकरी को किया गया गिरफ़्तार

Bizarre incidents in India in Hindi
farmsanctuary

Bizarre incidents in India in Hindi: ये सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन भारत में ऐसा हो चुका है. दरअसल, Chhattisgarh (साल 2016) में बबली नाम की बकरी और उसके मालिक को गिरफ़्तार कर लिया गया था, क्योंकि बबली बकरी ने पड़ोस में रहने वाले Judge Hemant Ratre के बगीचे में घुस कर फूल और सब्जियां चबा डाली थीं. इसके बाद जज ने सीधा पुलिस को कॉल करके बुला लिया था. इसके बाद बेल पर दोनों को छोड़ दिया गया था. 

3. अपशब्द कहने पर तोता हुआ गिरफ़्तार

Bizarre incidents in India in Hindi
indusscrolls

Bizarre incidents in India in Hindi: ये घटना महाराष्ट्र (साल 2015) की है, जहां एक तोते को एक 85 साल की वृद्ध महिला को अपशब्द कहने पर गिरफ़्तार कर लिया गया था. 

4. आवारा कुत्ते ने चोरी किए 4 लाख रुपये

Bizarre incidents in India in Hindi
timesnownews

ये घटना साल 2013 की है, बिहार के एक व्यापारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक आवारा कुत्ता उनका 400,000 रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया है. जब खोज बिन की गई, तो पास की गली में 4 लाख मे से 1 लाख 40 हज़ार रुपये बरामद किए गए थे. 

5. आदमी ये साबित करने के लिए लड़ता रहा कि वो मरा नहीं है

Bizarre incidents in India in Hindi
indiatoday

Strange incidents in India in Hindi: ये बड़ा अजीबो-ग़रीब मामला था. एक व्यक्ति की संपत्ति हड़पने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था. उस व्यक्ति का नाम संतोष कुमार सिंह है, जो 2004 से ये साबित करने के लिए संघर्ष करता रहा कि वो जीवित है और उसके भाई ने उसकी नाक के नीचे से उसकी ज़मीन हड़प ली है. 

ये भी पढ़ें: Notice to God: ऐसे 5 मामले जब भगवान को भी अदालत में हाज़िर होने के लिए दिया गया नोटिस

6. Weed की सब्जी खाकर परिवार पहुंचा अस्पताल

Bizarre incidents in India in Hindi
washingtonian

Weird incidents in India in Hindi: उत्तर प्रदेश में एक परिवार को उस समय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जब एक लड़के को उसके पड़ोसी ने मजाक में मेथी कहकर Weed थमा दिया, फिर लड़के ने इसे अपनी भाभी को सौंप दिया, जिसने कथित मेथी समझकर Weed की सब्जी बनाई और फिर सभी ने खा भई ली. 

7. कॉलेज की Merit List में Sunny Leone का नाम 

Bizarre incidents in India in Hindi
indiatodayne

BA course (Asutosh College, Kolkata)  की मेरिट लिस्ट में Sunny Leone का नाम आना एक बड़ी अजीबो-ग़रीब ख़बर थी. जब ये बात सनी लियोनी को पता चली, तो उन्होंने Tweet करके इस पर चुटकी ली थी. 

8. बंदर निकला पेट्रोल चोर

Bizarre incidents in India in Hindi
amarujala

Funny incidents in India in Hindi: पानीपत के बाज़ार में व्यापारियों की मोटरसाइकिल से पेट्रोल गायब मिलता था. रोज़ किसी न किसी की बाइक का पेट्रोल चोरी हो रहा था. जब चोर पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया, तो वो एक बंदर निकला. बंदर को पेट्रोल की ऐसी लत लगी कि वो पेट्रोल की लगातार चोरी करने लगा था. इसके बाद बंदर को वहां से भगा दिया गया था.

9. पेट्रोल न देने पर फ़ेंक दिया सांप 

ये घटना महाराष्ट्र की है, जहां Can में पेट्रोल न देने पर एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप के मालिक के केबिन में सांप फ़ेंक दिया था. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. 

10. गुंडों ने 2KM सड़क चुरा ली 

Weird incidents in India in Hindi:2022 में बिहार से एक अजीबो-ग़रीब ख़बर आई थी कि खरौनी और खदमपुर के लोग जिस सड़क का इस्तेमाल आने-जाने के लिए कर रहे थे वो रातों-रात चोरी हो गई. पहले तो गांव वालों को लगा कि वो रास्ता भटक गए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि सड़क ही गायब है. 

ये भी पढ़ें: किसी ने बिल्ली से, तो किसी ने मगरमच्छ से की शादी, ये 10 विचित्र शादियां आपके होश उड़ाकर रख देंगी