Do Ostrich Eat Stones?
ये भी पढ़ें: ऐसे जानवर के बारे में जानते हो जो Cube जैसी Potty करता है? हां ये Fact है!
क्या खाता है शुतुरमुर्ग?
आम तौर पर शुतुरमुर्ग (Ostrich) कई तरह की चीज़ें खा सकता है. इनमें पौधे, जड़ें, पत्ते, बीज, छोटे कीड़े, सरीसृप और छोटे जानवर तक शामिल हैं. वे सर्वाहारी हैं और इसलिए पौधों और जानवरों दोनों को खाने में सहज हैं. हालांकि, इन्हें पेड़-पौधे ज़्यादा पसंद हैं. साथ ही, शुतुरमुर्ग कई दिनों तक बिना पानी पिए भी रह सकते हैं. वे मेटाबोलिक पानी का इस्तेमाल करते हैं, जो उन्हें अपने द्वारा खाए जाने वाले भोजन की नमी से मिलता है.
अब जब शुतुरमुर्ग के पास खाने-पीने के इतने ऑप्शन हैं,तो फिर क्यों कहा जाता है कि शुतुरमुर्ग कंकड़-पत्थर खाता है.
क्या वाक़ई शुतुरमुर्ग कंकड-पत्थर खाता है (Do Ostrich Eat Stones)
ये सच है कि शुतुरमुर्ग कंकड़-पत्थर और चट्टानों के सख़्त टुकड़ों को खा जाते हैं. मगर ऐसा वो पेट भरने के लिए नहीं करते. इसके पीछे वजह दूसरी है. दरअसल, शुतुरमुर्ग के दांत नहीं होते. इस वजह से वो कंकड़-पत्थर और चट्टानों के सख़्त टुकड़ों को निगल जाते हैं. ऐसा वो इसलिए करते हैं, ताकि जो खाना वो खा रहे हैं, उसे पचा सकें.
इसमें होता ये है कि जब भी शुतुरमुर्ग पेड़-पौधे या किसी छोटे जानवर को खाता है, तो ये कंकड़-पत्थर पेट के अंदर उसे पीसने का काम करते हैं. वैसे ही जैसे कोई दूसरा प्राणी अपने दांत से करता है. इससे खाना छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाता है और फिर उसे पचाने में आसानी होती है.
लंबा जीते हैं शुतुरमुर्ग
दिलचस्प ये है कि जन्म के महज़ 6 महीने के अंदर ही ये अपनी पूरी लंबाई पा लेते हैं. हालांकि, शरीर का पूरा विकास 3 से 4 साल की उम्र तक चलता रहता है.