Guinness World Record: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में इंसान के लिए ख़ुश रहना कितना महत्वपूर्ण हो गया है. ये कोई कहने की बात नहीं है. हम अपने आसपास अक्सर कई लोगों को हर वक़्त मस्ती करते हुए देखते हैं. किसी के चेहरे पर स्माइल तो किसी का चुलबुलापन देख हमें लगता यार ये इंसान कितना खुशमिजाज़ है. लेकिन ख़ुशहाल ज़िंदगी जीना का पैमाना इससे थोड़ा अलग है. अगर हम आपसे दुनिया के सबसे खुशमिजाज़ की कल्पना करने को कहेंगे तो आपके मन में भी कई तरह के विचार आएंगे. लेकिन हमें इस दुनिया में कोई भी इंसान पूरी तरह से ख़ुशहाल नज़र नहीं आता, क्योंकि कोई पैसों की चमक से ख़ुशहाल है तो कम पैसों में ही ख़ुशहाल है. लेकिन एक शख़्स ऐसा भी है जो दुनिया का सबसे ख़ुशहाल इंसान (Happiest Man on Earth) है.
ये भी पढ़िए: Success Story: 16 की उम्र में डॉक्टर, 22 की उम्र में IAS, अब बन गए हैं अरबों की कंपनी के मालिक
आज हम आपको जिस शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने दुनिया के सबसे ख़ुशहाल इंसान होने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है. अमेरिका में रहने वाला ये शख़्स पिछले 4-5 साल से नहीं, बल्कि कई दशकों से ख़ुशहाल है और वो भी बेरोज़गारी समेत तमाम तरह की तकलीफ़ें झेलने के बावजूद. ये बात सुनकर आपको 440 Volt का झटका ज़रूर लगा होगा.
इस शख़्स का नाम जेफ़ रिट्ज (Jeff Reitz) है, जो अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया का निवासी है. जेफ़ अमेरिकी वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं. दरअसल, अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित Disneyland को धरती पर सबसे ख़ुशहाल जगह (Happiest Place on Earth) भी कहा जाता है. जेफ़ रिट्ज ने लगातार 2995 दिनों तक Disneyland की यात्रा की है, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस हिसाब से जेफ़ दुनिया की सबसे ख़ुशहाल जगह की सबसे अधिक बार यात्रा कर दुनिया के सबसे ख़ुशहाल इंसान (Happiest Man on Earth) बन गये हैं.
50 वर्षीय जेफ़ रिट्ज (Jeff Ritz) ने अपनी ये ख़ूबसूरत कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में नाम दर्ज होने पर जेफ़ ने ख़ुशी जताते हुए कहा, उनका ये सफ़र 1 जनवरी 2012 को कैलिफ़ोर्निया के पार्कों का दौरा करने से शुरू हुआ था. वक़्त उन्हें लगता था कि पार्क में जाने से इंसान अपने गम भुला देता है. इसलिए रोज पार्क जाते थे. जेफ़ तब बेरोज़गार भी थे. इसलिए रात में वहीं सो जाया करते थे.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जेफ़ रिट्ज ने पहली बार अपनी प्रेमिका के साथ कैलिफ़ोर्निया के ‘हंटिंगटन बीच’ से अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी. उस वक़्त ये दोनों बेरोज़गार थे. इसलिए उन्होंने फ़ैसला किया कि साल में हर दिन ‘थीम पार्क’ जाना सबसे बेहतर विकल्प होगा. इसके बाद साल 2017 में जेफ़ और उनकी प्रेमिका लगातार 2000 यात्राएं करके पहली बार सुर्ख़ियों में आए.
मार्च 2020 में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था. महामारी के चलते अमेरिकी सरकार ने Disneyland Park बंद कर दिया था. इसकी वजह से जेफ़ और उनकी प्रेमिका की ये यात्रा थम सी गई थी. लेकिन साल 2021 में उन्होंने फिर से अपनी ये यात्रा शुरू कर दी.
ये भी पढ़िए: Jobless Chaiwali: नौकरी छूटी, सुने समाज के ताने, पर हौसला बुलंद कर बनाई अपनी अलग पहचान