Zanetti Train Mystery: ट्रेन से सफ़र करना हर किसी को पसंद आता है. इसका सफ़र आरामदायक और सुहाना होता है. पर आज हम आपको एक रहस्यमयी ट्रेन की यात्रा के बारे में बताएंगे. इस ट्रेन में यात्री चढ़े, ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना भी हुई, लेकिन कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंची, वो बीच रास्ते में ही कहीं ग़ायब हो गई. 

ये भी पढ़ें: Lilliput Village: ईरान का वो रहस्यमयी गांव, जिसे कहा जाता है प्राचीन ‘बौनों का शहर’

1911 की है घटना

borghi

रहस्यमयी तरीके से ग़ायब हुई ये ट्रेन की घटना इटली की है. बात 1911 की है, जब इटली में Zanetti रेलवे कंपनी रेल के नए डिब्बे और इंजन बनाती थी. उसी साल जून में उन्होंने कुछ नई बोगियां बनाई थीं. इसके ट्रॉयल के लिए उन्होंने लोगों को मुफ़्त में सफ़र करने का न्यौता दिया. इसके लिए ख़ासतौर पर विज्ञापन भी दिया गया था.

ये भी पढ़ें: बिहार में स्थित वो रहस्यमयी गुफ़ा जिसमें अंदर जाना तो मुमकिन है मगर बाहर निकलना नामुमकिन

ट्रेन हो गई ग़ायब

tunnel train
peakpx

ये यात्रा एक स्टेशन तक दूसरे स्टेशन तक. रोम स्टेशन पर इस ट्रेन को तैयार किया गया और 4 रेलवे कर्मचारी सहित 104 लोग इसमें सवार हुए यात्रा के लिए. रेल अपनी मंजिल के लिए रवाना हुई, इसी बीच रास्ते में एक सुरंग पड़ी. इस टनल में घुसते ही एक सफ़ेद धुंआ सा छा गया. यहां एंटर होने के बाद गंतव्य तक पहुंची ही नहीं. लोग इसका इंतज़ार करते ही रह गए. सुरंग में ही कहीं ग़ायब हो गई.

आज तक नहीं सुलझा रहस्य

zanetti train mystery
ytimg

गुफ़ा में गायब हुई जेनेटी ट्रेन का ये रहस्य आज तक नहीं सुलझा है. कहते हैं इस रेल में सवार दो यात्री किसी तरह उससे उतरने में कामयाब हो गए थे. मगर उनकी हालत बहुत ही ख़राब थी. बदहवासी की अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां इलाज होने के बाद एक तो इस बारे में बात ही नहीं की. दूसरे ने बताया कि ट्रेन गुफ़ा में ग़ायब हो गई और वो कैसे उससे बाहर निकला उसे नहीं पता. कुछ लोग इसे भूतिया ट्रेन भी कहते हैं. 

zanetti train mystery
say

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस ट्रेन ने टाइम ट्रैवल किया है और ये किसी और जहां में पहुंच गई. वैसे ये पूरी रेलगाड़ी गई कहां किसी को आज तक नहीं पता चला. इस हादसे के कुछ समय बाद रूस, यूक्रेन और जर्मनी में इसके डिब्बे मिलने की बात कही गई मगर उनका कोई ठोस सबूत नहीं मिला. 

zanetti train mystery
factswow

इस घटना के कुछ दिनों बाद एक डॉक्टर ने दावा किया था कि रोम के उसके अस्पताल में 104 लोग इलाज के लिए आए थे. सबकी हालत खस्ता थी और वो ये बताने में असमर्थ थे के उनके साथ क्या हुआ. बस वो यही बुदबुदा रहे थे की ट्रेन ग़ायब हो गई.