Nike’s Overpriced Sneakers: लोग ब्रांड के नाम पर क्या कुछ नहीं बेचते हैं और हैरानी की बात है कि लोग इन मुंहमांगे दाम वाली चीज़ों को ख़रीद भी लेते हैं. जैसे की हालही में, Nike नामक ब्रांड ने जूतों की सीरीज़ निकाली है. जिसकी शक़्ल देखकर वो 1000 रुपये के भी नहीं लगते हैं. लेकिन उनकी क़ीमत हज़ारों में है. इनमें और भी कलर ऑप्शंस हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम बताते हैं कि की जूतों में क्या है ऐसा ख़ास, जो ये इतने महंगे हैं (Nike’s Overpriced Sneakers).

ये भी पढ़ें: Overpriced Things: देखें इन कंपनियों की 8 Overpriced चीज़ें, जो Brand के नाम पर बनाती हैं पप्पू

आइए बताते हैं आपको ये जूता क्यों इतना महंगा है( Viral Nike’s Overpriced Sneakers)-

इस फुटवियर में नया क्रिएशन है “R&R (Rest and Recreation) रेस्ट एंड रिक्रिएशन”. इन जूतों के सोल बहुत ही ज़्यादा गद्देदार और स्पॉन्जी हैं. इन जूतों को इस प्रकार से बनाया गया है कि उसे अलग भी किया जा सकता है. अच्छा, जब आप इन जूतों से ऊब जाएं, तो इन्हें फेंकने की ज़रूरत नहीं है. बस आप Nike स्टोर पर जाइए, उन्हें दीजिए और Nike ब्रांड उन्हें Recycle कर देंगे.

कुछ लोगों को ये जूते बहुत पसंद आ रहे हैं. तो कोई इन्हें कह रहा है कि गंदे फंगस लगे जूते हैं, जिसे कौन ही इन्हें पहनेगा. इन जूतों का दाम 180 डॉलर्स है यानी 14,775 रुपये हैं. इन ट्रेनर शोज़ का लुक भी गज़ब है.

ये भी पढ़ें- दुनिया के इन 10 फ़ूड आइटम्स को ख़रीदने से पहले करोड़पति भी सौ बार सोचेगा

देखिए लोगों का कहना है, इसपर (Twitter Reaction On Nike New Footwear Collection)-

ये डिज़ाइन तो सच में बड़ा अजीब सा है यार!