Tulsi Village Of Youtubers Chhattisgarh: सच में इस गांव ने इंटरनेट और यूट्यूब का सही उपयोग किया है. ये गांव इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. क्या पता आप जो वीडियो देख रहे हैं उसमें से एकाध यहीं का हो! भारत में एक ऐसा गांव है, जहां के 30% लोग YouTube पर वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं. गांव-घर में रहकर काम हो रहा है और मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है, तो इससे बढ़िया क्या हो सकता है. चलिए विस्तार से हम छत्तीसगढ़ के इस छोटे आबादी वाले गांव के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें- Hiware Bazar: सूखे की मार से लेकर मिसाल बनने तक, हिवरे बाज़ार ऐसे बना भारत का करोड़पति गांव

चलिए नज़र डालते हैं इस YouTubers वाले गांव पर (Tulsi Village Of Youtubers Chhattisgarh)-

छत्तीसगढ़ में स्थित है ‘तुलसी गाँव’

Pic Credit- indiatimes.com

ये गांव आरंग तहसील के रायपुर ज़िले (छत्तीसगढ़) में स्थित है. जहां की कुल आबादी 3,000 है. भले ही कहने के लिए ये गांव है लेकिन टेक्नोलॉज़ी के मामले में ये गांवों के लिए मिसाल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां की 1,000 लोग अपना घर वीडियोस बनाकर चलाते हैं.

ये थी वीडियोस बनाने की वजह

हर एक काम को करने के पीछे एक कहानी या वजह ज़रूर होती है. ऐसी ही कुछ दिलचस्प कहानी इस गांव की भी है. YouTube पर एक चैनल है. जिसका नाम ‘Being Chattisgarhiya’ है. इस YouTube अकाउंट के 200 लाख़ से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. जहां लोगों के मनोरंजन के लिए हास्य और फ़नी कंटेंट डाला जाता था.

वीडियोस बनाने वाले लोगों के पास एक दिन हॉस्पिटल से कॉल आया. जहां एक बहुत ही बीमार बुज़ुर्ग ने उनके वीडियोस की ख़ूब तारीफ़ की, जिसके बाद तुलसी गांव की यूट्यूबर्स सेना ने अपने वीडियोस के माध्यम से लोगों को हंसाने का मोर्चा संभाल लिया.

वीडियोस बनाने से कमाई हो गयी डबल

Pic Credit- indiatimes.com

गांव वासी ज्ञानेंद्र शुक्ला और जय वर्मा ने अपनी-अपनी नौकरी छोड़कर वीडियोस बनाना शुरू किया. ज्ञानेंद्र इंजीनियर थे. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर YouTube पर वीडियोस बनाने का काम शुरू किया. जहां वो अपना कंटेंट पोस्ट करते थे. आज YouTube चैनल पर उनके 250 से ज़्यादा वीडियो हैं और 1.15 लाख़ सब्सक्राइबर्स भी.

वहीं, दूसरी तरफ़ जय राम पढ़ाई कर रहे थे, साथ ही वो अध्यापक भी थे. जहां वो मुश्किल से 10 से 15 हज़ार रुपये कमा पाते थे. लेकिन YouTube के माध्यम से उनकी कमाई 30-35 हज़ार रुपये हो गई. जिसके बाद उन्होंने वीडियो के साथ-साथ शॉर्ट फ़िल्में भी बनानी शुरू कर दी.

इस गांव में YouTube ने मानो लोगों की ज़िन्दगी ही बदल कर रख दी है. जहां पहले औरतें सिर्फ़ घर संभाला करती थी. आज वो वीडियोस के माध्यम से लोगों को अपना टैलेंट दिखा पा रही हैं. इस गांव में ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो बचपन से एक्टर बनना चाहते थे लेकिन बन नहीं पाए और आज YouTube के माध्यम से वो अपना सपना पूरा करने में जुटे हैं.

क्यों है ना ये कमाल का गांव, यूट्यूबर्स का गांव.