नाम में क्या रखा है! ये पुरानी कहावत तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन नाम में बहुत कुछ रखा है जनाब. इसके बिना इंसान कुछ भी नहीं हैं. इंसान की पहचान ही उसका नाम है. ज़रा सोचिये अगर किसी इंसान या जगह का नाम ही नहीं होगा तो क्या होगा? आज के दौर में पुराने ज़माने की ये कहावत बस कहावत भर ही रह गई है. असल में नाम ही इंसान और किसी जगह का अस्तित्व होता है. इसके बिना गुज़ारा नामुमकिन सा लगता है. अजीबो-ग़रीब नाम (Unique Name of Indian Villages).

ये भी पढ़ें: भारत के इन 15 रेलवे स्टेशनों के Funny नाम सुनकर हंसी रोके नहीं रुकेगी

Tripoto

भारत में आपने पिछले कुछ सालों से कई शहरों के नाम बदलते हुए देखे होंगे. लेकिन देश में कुछ शहर, क़स्बे और गांव ऐसे भी हैं जिनको असल में नाम बदलने की सब्ज़े ज़्यादा ज़रूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी शहरों, क़स्बों और गांवों में रहने वाले लोग नाम की वजह से परेशान हैं.

1- Lailunga (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित इस गांव का ऑफ़िशियल नाम ‘लैलूंगा’ है. लेकिन कई लोग इसका उच्चारण सही से नहीं कर पाते हैं. इसलिए अक्सर इसके नाम का ‘अर्थ का अनर्थ’ हो जाता है.  

Naidunia

2- Panauti (उत्तर प्रदेश)

भारत में बने बनाये काम बिगाड़ने वाले को अक्सर ‘पनौती’ कहा जाता है. लेकिन यूपी के चित्रकूट ज़िले में स्थित एक गांव का तो नाम ही Panauti है. शब्दों पर ग़ैर करियेगा- जनाब आप तो कतई ‘पनौती’ से हैं.

twitter

3- Bhainsa (तेलंगाना)

तेलंगाना के एक क़स्बे का नाम ‘भैंसा’ हैं. ये सुनने में थोड़ा अटपटा ज़रूर लगता है, लेकिन यही इसका ऑफ़िशियल नाम है. इस क़स्बे में एक रेलवे स्टेशन भी है.

Easemytrip

4- Singapur (ओडिशा)

अरे चाचा कहां से हो! सिंगापुर से बिटवा, हांय! मतलब विदेश से हो? अरे नहीं नहीं बेटा, हम तो ओडिशा के Singapur गांव से हैं. धत तेरी की साला पूरा मूड ख़राब करके रख दिया बे.

Easemytrip

5- Daru (झारखंड)

दारू! अरे पीने के लिए नहीं पूछ रहे हैं, बल्कि बता रहे हैं कि झारखंड के हज़ारीबाग़ ज़िले में स्थित एक गांव का नाम Daru है. लेकिन इस गांव का ‘शराब’ से कोई लेना देना नहीं है.

Zeenews

6- Gadha (गुजरात)

‘प्रफ़ुल तू तो एकदम गधा है’! जी हां गुजरात के सबर कांठा में स्थित इस गांव का ऑफ़िशियल नाम Gadha है. हालांकि, गुजराती में इसे ‘गाढ़ा’ कहा जाता है, लेकिन इसकी इंग्लिश स्पेलिंग ‘गधा’ वाली ही है.

Easemytrip

7- Kala Bakra (पंजाब)

पंजाब के जालंधर ज़िले में स्थित इस गांव का ऑफ़िशियल नाम ‘काला बकरा’ ही है. यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि दूसरे गावों के लोग अक्सर उन्हें उनके गांव के नाम से चिढ़ाते हैं.

Easemytrip

8- Kutta (कर्नाटक)

कर्नाटक-केरल सीमा पर स्थित एक गांव का अंग्रेज़ी उच्चारण ‘कुत्ता’ से मिलता जुलता है. हालांकि, कन्नड़ में इसे ‘कुट्टा’ नाम से संबोधित किया जाता है. ये गांव Wildlife के लिए प्रसिद्ध स्थान है.

Besadmin

9- Chutia (झारखंड)

कृपया! इसके अंग्रेज़ी उच्चारण पर मत जाईयेगा. झारखंड के इस गांव का नाम जैसा आप समझ रहे हैं वैसा कतई नहीं है. इसे ‘चुटिया’ गांव कहा जाता है. अब तो क्लियर है ना भाई!

Tribuneindia

10- Suar (उत्तर प्रदेश)

हिंदी में मात्राओं की हेर-फ़ेर अर्थ का अनर्थ कर देती हैं. उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले में स्थित एक गांव के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है. लेकिन शुद्ध हिंदी में इस गांव का उच्चारण ‘सूअर’ नहीं, बल्कि ‘सुअर’ है.

News18

11- Bhosari (पुणे)

भोसरी! अरे गाली नहीं दे रहे हैं बल्कि पुणे के एक क़स्बे का नाम बता रहे हैं. पुणे के बाहरी इलाक़े में स्थित ये जगह ऐतिहासिक रूप से पहले ‘भोजपुर’ के रूप में लोकप्रिय थी.

Easemytrip

12- Tatti Khana (तेलंगाना)

तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में स्थित इस  गांव का ऑफ़िशियल नाम Tatti Khana है. इस गांव में केवल 23 परिवार निवास रहते हैं. अगर सचमुच में नाम बदलने की सख़्त ज़रूरत किसी को है तो वो ऐसे गांवों को ही है.

magicbricks

ये भी पढ़िए: अगर सस्ते शायरों की क्रिएटिविटी का मज़ा लेना है तो ट्रक के पीछे लिखे ये 20 स्लोगन पढ़ लीजिये