कोलंबिया में बना यह उलटा घर खूब चर्चित हो गया है. लोग दूर-दूर से इसे देखने पहुंच रहे हैं. आप भी तस्वीरों में देखिए इस उलटे-पुलटे घर को.

कोलंबिया का यह उलटा घर

dw

ये भी पढ़ें: इन 21 अजब-गज़ब फ़ैक्ट्स के बारे में जानकर आपका मुंह आश्चर्य से खुला रह जाएगा

कोलंबिया की राजधानी बगोटो के नजदीक ग्वाटावीटा में यह उलटा घर देखकर लोग चकरा जाते हैं. यह उलटा इसलिए है क्योंकि इसे बनाया ही उलटा गया है. 

ऑस्ट्रिया के डिजाइनर का कमाल

dw

 ऑस्ट्रिया के डिजाइनर फ्रित्स शाल ने इस घर को डिजाइन किया है. शाल अपने परिवार के साथ कोलंबिया में ही रहते हैं.

छत पर चलो

dw

ये भी पढ़ें: ग़ज़ब के जुगाड़ू लोगों ने बनाए हैं ये 20 डिज़ाइन्स, कम जगह में भी आराम और काम दोनों कर पाएंगे

यह घर इस तरह उलटा है कि लोग छत पर चलते हैं जबकि घर का साज ओ सामान उनके नीचे रखा हुआ है. शाल कहते हैं कि मेरा यह डिजाइन देखकर लोगों ने मुझे पागल बताया था.

ऑस्ट्रिया में है ऐसा ही घर

dw

शाल को इस घर की प्रेरणा तब मिली जब वह 2015 में अपने देश ऑस्ट्रिया की यात्रा पर गए थे. वहां उन्होंने ऐसा ही घर देखा था.

लोगों ने कहा, पागल है

शाल बताते हैं,

dw
जब मैंने लोगों को बताया कि मैं उलटा घर बना रहा हूं तो उन्होंने मेरी ओर ऐसे देखा जैसे मैं पागल हूं. उन्हें मेरे कहे पर यकीन ही नहीं हुआ. फिर जब मैंने कहा कि मैं कैसा घर बनाऊंगा तो उन्होंने कहा कि जरूर बनाएं जनाब.

महामारी की बाधा

dw

इस घर का निर्माण कोरोनावायरस महामारी के दौरान हुआ है. महामारी ने निर्माण में बाधा पहुंचाई और काम देर से खत्म हुआ. आखिरकार जनवरी 2022 में इसे खोला गया.

सब उलटा पुलटा ही तो है

dw

पर्यटकों को यह घर बेहद पसंद आ रहा है. दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं. कुछ लोग कहते हैं कि महामारी ने दुनिया को उलटा-पुलटा कर दिया है ऐसे में यह घर सटीक प्रतीक है.