What Is Snake Wine: शराब के शौक़ीन कभी व्हिस्की पीते हैं तो कभी रम और कभी-कभी वोदका और बियर से भी टुन्न हो जाते. मूड-मूड की बात है. एक्स्ट्रा कूल टाइप लोग कोड वर्ड में पूछते हैं “What’s Your Poison Bro”. ऐसे लोगों को हम बता दें कि भारत में तो ये रंगबाज़ी भरा फ़्रेज़ बोल लें, मगर दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में ऐसा ना करें. क्योंकि, वहां असल में आपको ज़हरीले सांप से बनी शराब परोस दी जाएगी.

geographical

जी हां, मज़ाक नहीं कर रहे. बल्क़ि, ये हक़ीक़त है. दुनिया में ऐसे देश भी है, जहां शराब बनाने के लिए ज़हरीले सांपों का इस्तेमाल किया जाता है.

आइए जानते हैं ये कौन से देश हैं और कैसे ज़हरीले सांपों से शराब तैयार की जाती है-

कहां मिलती है ज़हरीले सांपों से बनी शराब?

ज़हरीले सांपों से बनी इस शराब को “स्नेक वाइन” भी कहा जाता है. इसे साउथ ईस्ट देशों जैसे चीन और वियतनाम में काफ़ी पसंद किया जाता है. यहां घूमने आने लोगों के बीच भी इस शराब की डिमांड रहती है.

localvietnam

वियतनामी लेंग्वेज में इसे खमेर कहते हैं. इसे चावल की शराब या अनाज की शराब में पूरे सांपों को मिलाकर बनाया जाता है. इस पेय को पहली बार झोउ वंश के दौरान बनाया गया था. उसके बाद तो ये चीन में प्रचलित हो गई. कंबोडिया, जापान, कोरिया, लाओस, ताइवान जैसे देशों में भी ये स्नेक वाइन काफ़ी लोकप्रिय है.

कैसे बनती है ये स्नेक वाइन?

इसमें सांप को एक बोतल में रखकर और चावल या गेहूं की शराब में डालकर बनाया जाता है. इसमें शराब और फॉर्मलाडेहाइड भी मिलाया जाता है. साथ ही, इसमें औषधिक जड़ी-बूटियां भी मिलाई जाती हैं. इस मिश्रण को बहुत दिनों तक एक साथ रहने दिया जाता है और फिर इसे लोगों को परोसा जाता है.

bbc

कहा जाता है कि इस प्रकार की शराब पीने का मानव शरीर पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि इसमें ज़हरीले सांपों के ज़हर के साथ एल्कोहल को भी बहुत दिनों तक रखा जाता है, जिससे उसका असर ख़त्म हो जाता है. दरअसल, चावल की शराब में इथेनॉल सांप के ज़हर को खत्म कर देता है.

वहीं, इसके फ़ायदे भी लोग गिनाते हैं. इसे कीड़े के काटने और गठिया के इलाज के रूप में बाज़ारों में बेचा जाता है. इसके अलावा कुष्ठ रोग, अत्यधिक पसीना, बालों का झड़ना, शुष्क त्वचा समेत कई और बीमारियों के इलाज में पारंपरिक चिकित्सा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसे टॉनिक माना जाता रहा है.

wikimedia

इतना ही नहीं, सांप वियतनामी संस्कृति में ‘गर्मी’ और मर्दानगी का प्रतीक है. वहां सांप की शराब शक्तिशाली कामोत्तेजक के रूप में इस्तेमाल होती है.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं Nita Ambani, हज़ारों में है इस पानी के एक घूंट की क़ीमत