कई बार ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बड़ी अजीबो-गरीब चीजें बिकने के लिए लिस्ट हो जाती हैं. खास बात ये है कि लोग इन चीजों को खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं. हाल ही में किसी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़तह अल सीसी की नीलामी का विज्ञापन एक मशहूर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डाल दिया था. लोगों ने इसके लिए बोलियां लगानी भी शुरू कर दीं. हालांकि बाद में इसे वहां से हटा लिया गया था. आज आपको ऐसी ही नौ अजीबो-गरीब चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिकने आईं.
1. UFO डिटेक्टर
ब्राज़ील की एक कंपनी ने दुनिया का पहला UFO डिटेक्टर बनाने का दावा किया था. ये डिटेक्टर 8500 रुपए में बिका था.
2. एक इंसान की आत्मा
2007 में एक आदमी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपनी आत्मा को नीलाम करने के लिए एड डाला था. उसने अपनी आत्मा की कीमत 6 करोड़ रुपए रखी थी. वो इसे बेचकर अपने क्रिसमस सीज़न के लिए पैसे जुटाना चाहता था.
3. फोरहेड की जगह को विज्ञापन के लिए
2005 में एक व्यक्ति ने अपने माथे को विज्ञापन लगाने के लिए नीलाम किया. SnoreStop नामक कंपनी ने इसे 23 लाख रुपए में ख़रीदा. कंपनी ने उसके माथे पर खर्राटे रोकने वाली दवा का विज्ञापन दिया था.
4. ब्रिटनी स्पीयर्स की च्यूइंगम
ब्रिटनी की चबाई गई च्यूइंगम 16 हज़ार रुपए में बिकी, जिसे एक व्यक्ति ने सड़क से उठाया था.
5. हॉलीवुड का ओरिजिनल साइन बोर्ड
1978 में इस बोर्ड को हटाकर नया बोर्ड लगाया गया था. पुराना, यानि ओरिजिनल बोर्ड 3 करोड़ रुपए में बिका.
6. जस्टिन बीबर के बालों का गुच्छा
जस्टिन के बालों का गुच्छा 2011 में 25 लाख रुपए में बिका. इस पैसे को एनिमल रेस्क्यू ऑर्गेनाइज़ेशन को डोनेट किया गया.
7. बच्चे का नाम रखने का अधिकार
अप्रैल 2005 में 33 साल की एक महिला ने एक अजीबोगरीब बोली लगाई. उसने अपने बच्चे का नाम रखने अधिकार 10 लाख रुपए में बेचा.
8. वर्जिन मेरी की तस्वीर वाली ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच
इसे बेचने वाली फ़्लोरिडा की महिला का दावा था, कि ये 10 सालों में भी खराब नहीं हुआ . 2004 में ये सैंडविच 17 लाख रुपए में बिका.
9. ज़िन्दगी का मतलब बताने की नीलामी
एक आदमी ने ज़िन्दगी का मतलब बताने के लिए ऑनलाइन बोली लगाई थी. साल 2000 में इसके लिए 200 रुपए की बोली लगी. बोली लगाने वाले ने लिखा था, ‘मुझे हमारे अस्तित्व का पता है, और मुझे इसे सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति के साथ शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.