आमिर ख़ान (Aamir Khan) की सुपरहिट फ़िल्म दंगल (Dangal) में एक पिता को दुनिया को ये बताना पड़ता है कि ‘उसकी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं’. ये बात बात सौ फ़ीसदी सच है कि बेटियां बेटों से ज़रा भी कम नहीं हैं. इस फ़िल्म में हरियाणा के महाबीर फोगाट की कहानी दिखाई गई थी, जिनकी बेटियां आज भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में काफ़ी मशहूर हैं. बेटों और बेटियों के प्रति महाबीर फोगाट के समान भाव ने ही गीता फोगाट, बबिता फोगाट, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट को दुनिया की बेस्ट रेसलर बनाया है. केवल ‘फोगाट सिस्टर्स’ ही नहीं आज बेटियां हर फ़ील्ड में अपने माता-पिता और देश का नाम रौशन कर रही हैं.
ये भी पढ़िए: Success Story: टेंपो चालक की बेटी बनी अपने ज़िले की पहली मुस्लिम महिला जज, प्रेरणादायक है ये कहानी
आज हम आपको महाबीर फोगाट की कहानी से मिलती-जुलती एक और प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं. ये कहानी बिहार के राजकुमार सिंह की है. आज हम आपको राजकुमार सिंह की 7 बेटियों की सफ़लता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल किया, जो उनके ज़िले की दूसरी लड़कियां हासिल नहीं कर सकीं. दरअसल, बिहार के सारण ज़िले के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर एक अनोखी मिसाल कायम की है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बिहार की ‘7 अफ़सर बेटियों’ की सफ़लता की कहानी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं. बिहार के सारण ज़िले के एक छोटे से गांव में आटा चक्की चलाने वाले राजकुमार सिंह की 7 बेटियां और 1 बेटा है. राजकुमार सिंह कभी अपने 9 लोगों के परिवार के साथ 1 कमरे के मकान में रहा करते थे, लेकिन आज बेटियों की कामयाबी ने उन्हें बुढ़ापे में दूसरों के आगे हाथ फ़ैलाने से रोक लिया है. माता-पिता का बुढ़ापा चैन से गुज़रे इसलिए बेटियों ने मिलकर उनके लिए दो-दो घर बनवाकर दिए हैं.
राजकुमार सिंह को कभी अपनी इन्हीं बेटियों की वजह से लोगों के ताने सुनने पढ़ते थे, लेकिन आज बेटियों की कामयाबी को देख लोग उनकी इज्ज़त करते हैं. हालांकि, आज भी कई लोग ऐसे हैं जो राजकुमार सिंह की बेटियों की कामयाबी को देख उनसे पूछ डालते हैं कि बेटियों को सरकारी नौकरी पर लगवाने के लिए कितने पैसे दिए हैं? लेकिन सच्चाई तो ये है कि उनकी सातों बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ये नौकरियां हासिल की हैं.
राजकुमार सिंह की 7 बेटियां में सबसे बड़ी रानी कुमारी सिंह बिहार पुलिस में कार्यरत हैं, दूसरी बेटी रेनू कुमारी सिंह SSB में हैं, तीसरी बेटी सोनी कुमारी सिंह CRPF में हैं, चौथी बेटी प्रीती कुमारी सिंह क्राइम ब्रांच में हैं, पांचवीं बेटी पिंकी कुमारी सिंह एक्ससाइज़ पुलिस में हैं, छठवें नंबर की बेटी रिंकी कुमारी सिंह बिहार पुलिस में हैं, जबकि सबसे छोटी बेटी नन्ही कुमारी सिंह GRP में कार्यरत है.
ये भी पढ़िए: Success Story: 80 रुपये में दिहाड़ी मज़दूरी की, झाड़ू-पोछा भी लगाया, आज है करोड़ों की कंपनी का मालिक