मां… एक ऐसा शब्द है, जो न मस्तिक बुनता है और न जुबां बया करती है.
सच ही कहा गया है कि मातृत्व एक औरत के जीवन की तमाम खुशियों से ऊपर होता है. इस खूबसूरत एहसास यानि कि एक बच्चे को जन्म देने में एक औरत को चाहे जितना दर्द हो, पर जब वो अपनी संतान को देखती है तो सब कुछ भूल जाती है. उसकी पीड़ा अपने बच्चे को देखने बाद उड़नछू हो जाती है और उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. पूरे ब्रह्माण्ड की सबसे अविश्वसनीय और खूबसूरत प्रक्रिया है, एक बच्चे को जन्म देना. भगवान ने जन्म देने का ज़िम्मा एक औरत को इसलिए दिया है क्योंकि इस काम के लिए जो साहस, सहनशक्ति और कोमलता चाहिए, वो सिर्फ़ और सिर्फ़ एक महिला में हो सकती है. बच्चे को जन्म देने का दर्द ही एक ऐसा एहसास है, जो पीड़ा के साथ ही सुकून भी देता है.
आज हम बच्चे को जन्म देने की इस ख़ूबसूरत प्रक्रिया की कुछ फ़ोटोज़ लेकर आये हैं, जिनको देखकर हर व्यक्ति सिर झुका कर मां को सलाम करेगा. ये फोटोग्राफ़्स खींचने वाले फोटोग्राफ़र्स ने इन तस्वीरों के ज़रिये एक बच्चे के जन्म को ख़ूबसूरत तरीके से दिखाया है.
1. जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद इस मां की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
2. मां के लिए हर बच्चा सबसे प्यारा होता है, मां के प्यार में नाप-तोल नहीं होता है
3. मां की गोद जितना सुकून धरती पर और कहीं नहीं है
4. जन्म देने के दौरान थक चुकी एक मां
5. अपने बच्चे को सीने से लगाकर ये मां प्रसव का सारा दर्द भूल गई
6. माता-पिता के लिए बच्चे के जन्म से बढ़कर कोई ख़ुशी नहीं होती
7. दर्द और पीड़ा से कराहती एक महिला
8. पहली बार जब पिता के हाथों में आया बच्चा, ख़ुशी का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता
9. प्रसव की पीड़ा को बयां कर रही है ये तस्वीर
10. दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी मिली है इनको.
11. डिलीवरी कराते हुए एक पिता
12. मां का प्यार कभी कम नहीं होता
13. मैं तुम्हारा जीवन भर ख़्याल रखूंगी. तुम मेरा अंश हो..
14. तुझे सूरज कहूं या चंदा
15. प्यार, प्यार और सिर्फ़ प्यार
16. मेरी दुनिया, मेरी खुशियां बस तुमसे ही हैं अब
17. जब परिस्थिति कठिन हो जाती है, तब सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है भावनात्मक सहारे की
18. वो मां है, वो फ़र्क करना नहीं जानती
19. दुनिया का नायब तोहफ़ा है मेरी गोद में
20. प्रसव की पीड़ा के कारण घबराई और डरी हुई महिला
21. बच्चे के आने की खुशियां बांटते माता-पिता. इस नन्हीं-सी जान ने इनकी दुनिया में रंग भर दिए
22. बेहद सुकून का पल
इन तस्वीरों में मां की जो ममता नज़र आ रही है और जो सकून बच्चे को है वो यक़ीनन हमें ज़िन्दगी की असली क़ीमत बताने के लिए काफी है. इन तस्वीरों को देखकर मां की अहमियत आप ज़रूर समझ जाएंगे. दुनिया की हर मां को सलाम!