हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री में नीना गुप्ता एक ऐसा नाम है, जिसने तय पैमानों को कभी नहीं माना. अपने रोल्स और ज़िन्दगी को अपने अंदाज़ में जीने वाले Attitude से नीना ने हमारे दिल में जगह बनाई है.


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है, जिसे महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए पढ़ना ज़रूरी है:  

‘भारत में किसी महिला के लिए ख़ुशी का दिन हो, ये एक दुर्लभ दृश्य है. इस नारी दिवस पर मैं पुरुषों से अनुरोध करती हूं कि वो महिलाओं के प्रति स्नेही, दयालु और संवेदनशील बने. उन्हें वो दर्जा दें जिनका उन पर अधिकार है. जिसपर उनका अधिकार है, उसके लिए उन्हें भीख न मांगने दे, उन्हें सेक्स करने के लिए मजबूर न करें, उनके साथ अशिष्ट व्यवहार न करें, अपनी ताकत उन पर न आज़माएं… क्योंकि औरतें पुरुषों को बदल रही हैं, हां बदल रही हैं…’

नीना गुप्ता के पोस्ट पर लोगों ने की प्रतिक्रियाएं देख ख़ुशी दोगुनी हो गई:

याद रखो साल के 365 दिन और दिन के 24 घंटे तुम्हारे हैं, आज का दिन सिर्फ़ घोषणा के लिए है.