‘मेरा भारत महान’ ये कहने से पहले इस देश में हर लड़की को सोचना पड़ता है. भारत एक महान देश हो सकता है, लेकिन एक लड़की के लिए ये महान देश नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यहां वो ज़्यादातर जगहों पर असुरक्षित होती है. कोई दिन ऐसा नहीं होता, जब अख़बारों में रेप की ख़बर नहीं छपती. सरकारें बदलती हैं, नेता बदलते हैं, लेकिन महिलाओं की स्थिति में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं आता.

ये देश उस दिन लड़कियों के लिए भी महान कहलायेगा, जब ये चीज़ें हो जायेंगी:

1. जब हमें अपने बैग में सुरक्षा के लिए Pepper स्प्रे, चाकू आदि नहीं रखना पड़ेगा.

b’Thrilllist’

2. जब हमें भीड़ में जाते हुए डर नहीं रहेगा कि कोई भीड़ का फ़ायदा उठा कर हमारे साथ छेड़छाड़ कर सकता है.

b’Expressbpd’

3. जब हमें शाम के बाद घर से बाहर जाने पर डर नहीं लगेगा.

b’Riseforindia’

4. जब हमें दफ़्तरों में बराबर पद और वेतन मिलेगा.

b’Publichealthwatch’

5. जब लोग सड़क पर हमें घूरना और फ़ब्तियां कसना बंद कर देंगे.

b’Ytimg’

6. जब ऑटों में लड़के बैठे होने पर हमें उस ऑटों में बैठने में डर नहीं लगेगा.

b’Hindustantimes’

7. जब देर हो जाने पर पपा, भाई या पति को हमें लेने नहीं आना पड़ेगा.

b’Wsj’

8. जब किसी सुनसान रास्ते पर हमें पल-पल कुछ ग़लत हो जाने का ख्याल नहीं आएगा.

b’Picdn’

9. जब हमारे बाहर जाने पर घरवालों को इतनी चिंता नहीं होगी, जैसे भाई के जाने पर नहीं होती.

b’Swbussiness’

10. जब लड़की पैदा होने पर माता-पिता उसे बोझ नहीं समझेंगे.

b’Wp’

11. जब लड़की के लिए दहेज़ जुटाने से ज़्यादा ज़रूरी उसे पढ़ाना समझा जायेगा.

b’Hindustantimes’

12. जब अख़बार और टीवी पर रेप या यौन शोषण की कोई ख़बर नहीं आएगी.

b’Churchmilitant’

13. जब दहेज़ के लालच में कोई लड़की ज़िन्दा नहीं जलायी जाएगी.

b’Rediff’

14. जब कन्या भ्रूण हत्या होना बंद हो जाएगी.

b’Alcdn’

15. जब किसी और की गन्दी नज़रों की वजह से हमें असहज महसूस नहीं होगा.

b’Aolcdn’

क्या कभी आएगा वो दिन, जब हम भी कह सकेंगे “मेरा भारत महान”?