ये काफ़ी डरावनी तस्वीर है.

आपको नहीं लगी?
ये?

अब भी नहीं लगी? लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इससे काफ़ी डर लगता है.
चलिए अब आपको दिखाते हैं दुनिया की सब डरावनी तस्वीरें. रात में देखने की ग़लती बिलकुल मत देखना और हां अपने साथ किसी बड़े को ज़रूर रखना:
1. मेरे पसीने छूट रहे हैं.

2. हे भगवान!

3. डर के मारे शरीर कांप रहा है.

4. और नहीं देखा जाता.
ADVERTISEMENT

5. इतना डरावना कुछ कैसे हो सकता है.

6. ख़ौफ़ का मंज़र देख लिया.

7. अकेले नहीं जा रहा.

8. सहम गए क्या?
ADVERTISEMENT

9. ये वाली तो सबसे डरावनी है.

10. डर के आगे जीत नहीं है.

CM साहब! आपको डर लड़कियों के बियर पीने से नहीं, इन समस्याओं की वजह से लगना चाहिए:
- जब दिन-दहाड़े एक लड़की का रेप हो जाता है.
- जब पब्लिक बस में मनचले एक बच्ची को छेड़ जाते हैं और कोई कुछ नहीं बोलता.
- जब 2 महीने की एक बच्ची का रेप कर दिया जाता है.
- जब पेट में ही एक लड़की को मार दिया जाता है.
- जब चॉकलेट के बहाने के बच्ची को हवस का शिकार बनाया जाता है.
- जब फ़ेमिनिज़्म को गाली कहा जाता है.
- जब ‘लड़की हो, लड़की ही रहो’ कह कर सही को ग़लत साबित कर दिया जाता है.
- जब एक लड़की के कपड़ों को Rape का कारण माना जाता है.

आशा करती हूं, आप एक लड़की का डर भी समझेंगे.