200 साल की गुलामी के बाद जब हमारा भारत देश आज़ाद हुआ, तो भले ही देश के राजघरानों की ताकत में कमी आ गई थी और वो कमज़ोर हो गए थे. लेकिन आज भी अगर इन शाही खानदानों का ज़िक्र होता है, तो बड़ों से लेकर बच्चे तक बेहद उत्सुकता के साथ इनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं. हमारे देश का इतिहास तो हमेशा ही राजघरानों से जुड़ा रहा है. जहां एक ओर आज़ादी के साथ ही कुछ राजसी खानदानों ने अपना सब कुछ गवां दिया तो कुछ आज की तारीख़ में भी संपन्न और प्रभावशाली होने के साथ ताकतवर भी हैं.
उनमें से ही एक है गुलाबी शहर कहे जाने वाले जयपुर की महारानी गायत्री देवी, जिनका नाम फैशन पत्रिका ‘वोग’ की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हो चुका है. गायत्री देवी ने देश में लड़कियों की शिक्षा को बहुत बढ़ावा दिया है. गायत्री देवी के अलावा और भी कई प्रमुख महारानियां रह चुकीं हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही जानकारी है और जो शायद गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो गई हैं.
आज हम आपको देश की ऐसी ही कुछ प्रभावशाली महारानियों के बारे में बताने जा रहे हैं.