करवाचौथ (Karwachauth) व्रत का सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्व होता है. इस दिन महिलाएं जी भर के सोलह श्रंगार करती हैं, फिर चंद्रमा की पूजा करके पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, करवाचौथ कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष के चौथे दिन होता है. इसे कारक चतुर्थी और दशरथ चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पंजाब हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. इस बार करवाचौथ 24 अक्टूबर को है.

इसलिए अगर आप अपनी दोस्तों को और ख़ास रिश्तेदारों को करवाचौथ पर शुभकामनाएं देना चाहती हैं तो ये रहे करवाचौथ के प्यारे-प्यारे Quotes, मैसेजस और स्टेट्स आपके लिए.


करवाचौथ के Quotes:

1. ख़ुशी से दिल को आबाद करना
ग़म को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुज़ारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना. 
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

2. ख़ुद सारे दिन भूखी रहकर 
अपने पति के लिए 
अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की 
कामना करने वाली 
भारतीय नारी को दिल से नमन.

jagranimages

3. आज करवाचौथ पर मन में हज़ारों चाह हैं
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं
चाहती हैं सजनियां साजन बसे हों पास में. 
आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में.

4. चांद की रौशनी यह पैग़ाम लाई
करवाचौथ पर सबके मन में ख़ुशियां छाईं
सबसे पहले हमारी तरफ़ से 
आपको करवाचौथ की बधाई.

5. धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: हर बार अगर चांद को देखकर करवाचौथ मनाते आ रहे हो, तो इस बार ये 10 नए तरीके Try कर सकते हो

7. व्रत रखा है मैंने 
बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ, 
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और 
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.

8. करवा चौथ का पावन व्रत 
आपके लिये मैंने किया है 
क्योंकि आपके ही 
प्रेम और सम्मान ने 
जीवन को नया रंग दिया है.

9. अपने हाथों में चूड़ियां सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे.

करवाचौथ की Shayari:

1. पिया प्रेम का त्यौहार आया
आओ सखी मंगलगीत गाएं
पिया का संग बना रहे 
हरदम आओ सखी करवाचौथ मनाएं.

2. मेहंदी रचे हाथों में 
माथे पर श्रृंगार चमके पिया के लिए 
करवाचौथ का व्रत करूं मैं 
ऐसी पावन मौके पर ऊपर वाले की कृपा बरसे
करवाचौथ की शुभकामनाएं

ritiriwaz

3. करवा चौथ ता व्रत रखती हूं, 
सजती हूं पिया के लिए, 
आज पिया साथ रहे मेरे 
और क्या चाहिए ज़िन्दगी के लिए !! 
हैप्पी करवा चौथ.

4. करवा चौथ का पावन व्रत 
मैंने आपके लिए किया है 
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने 
मेरे जीवन को नया रंग दिया है.

5. व्रत करवा का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का 
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया 
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया 
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे, 
प्रार्थना यही कि एक-दूजे से आप कभी न रूठे, 
दो जिस्म एक जान बनकर 
यूं ही बीत जाए ज़िंदगानी. 
हैप्पी करवाचौथ!

8. इस जीवन में मुझे 
जो मिला है तेरा साथ दुख सारे मिट गए
हुआ खुशियों का आग़ाज़ 
करवाचौथ की शुभकामनाएं!

9. आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं 
कब तुम आओगे पिया 
अपने हाथों से पानी पिलाकर तुम
कब गले लगाओगे पिया 
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!

tosshub

10. इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ 
दुख सारे मिट गए, हुआ ख़ुशियों का आग़ाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

करवाचौथ के Status:

2. आपका साथ मुझे जीवनभर मिले 
हर सुख-दुख में आप सदा 
मेरे संग रहे 
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!

3. सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है
आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

4. चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, 
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी ज़रूरत.

patrika

5. अब तो आ ही गया चांद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धड़कन सीने में मेरे
ऐसे मेरे चांद तुम समा जाओ.

6. जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए 
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे है आपके इंतज़ार में
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए.

7. आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का
Happy Karwa Chauth!

9. पूरा दिन है आज हमारा उपवास
पति आये जल्दी यही है आस
ना तोड़ना हमारी ये आस
क्योंकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना हमारा उपहास.

10. जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना
Happy Karwa Chauth!

जल्दी से भेजना शुरू कर दो.

Designed By: Sawan Kumari