Lt Chetana Sharma: देश में इस बार 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, जिसका सौभाग्य हमें कई वीरों की वीरगती के बाद प्राप्त हुआ था. गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली परेड आकर्षण का केंद्र होती है क्योंकि इसमें जो कारनामे और कार्यक्रम होते हैं वो कहीं देखने को मिलते हैं. सभी लोगों के द्वारा जो भी पेशकश की जाती है वो दिल को छू लेने वाली होती है साथ ही हर साल कुछ न कुछ नया जुड़ता ही है जैसे इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार हो कर्तव्यपथ पर मिसाइल टुकड़ी का नेतृत्व एक महिला अधिकारी करेंगी, जो बाइक राइडर डेयरडेविल्स टीम के साथ नज़र आएंगी.

Lt Chetana Sharma

ये भी पढ़ें: फ़ातिमा शेख़: देश की पहली मुस्लिम महिला टीचर, जिसने महिलाओं की शिक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया

आइए जानते हैं कि वो महिला अधिकारी कौन-सी हैं, जिन्हें इतना बड़ा सौभाग्य प्राप्त हुआ है?

कौन हैं चेतना शर्मा और कहां की रहने वाली हैं?

राजस्थान के खाटू श्याम की रहने वाली लेफ़्टिनेंट चेतना शर्मा (Lieutenant Chetana Sharma) ने NIT भोपाल से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद, CDS की तैयारी में लग गईं, जिसमें उन्हें छठे प्रयास में सफलता मिली. इस समय लेफ़्टिनेंट चेतना शर्मा भारतीय सेना की एयर डिफ़ेंस रेजीमेंट (Air Defence Regiment Unit) में तेनात हैं, जो दुश्मन के एयरक्राफ़्ट और ड्रोन से भारतीय एयर स्पेस की रक्षा करती है.

Lt Chetana Sharma
Image Source: inshorts

गणतंत्र दिवस परेड में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

इस साल होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में लेफ़्टि. चेतना शर्मा भारत की ‘मेड इन इंडिया’ आकाश मिसाइल की प्रणाली का नेतृत्व करती नज़र आएंगी. ये मिसाइल सतह से हवा में मार करने में सक्षम है. DNA की रिपोर्ट के अनुसार, इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने पर चेतना शर्मा का कहना है कि,

हर साल जब टीवी पर परेड देखती थी, तो मैं भी इसका हिस्सा बनना चाहती थी. इस साल मुझे ये मौक़ा मिला और ये एक सपने के सच होने जैसा है. ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मुझे ये ज़िम्मेदारी मिली.

Akash Missile
Image Source: wikimedia

ये भी पढ़ें: कैप्टन शिवा चौहान: वर्ल्ड के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में तैनात होने वाली पहली भारतीय महिला

लेफ़्टिनेंट चेतना शर्मा ने आगे बताया कि,

मैंने 5 बार CDS की परीक्षा दी और हर बार कोई न कोई कमी रह गई, लोगों ने भी बहुत बातें करना शुरू कर दिया था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और छठवीं बार में मैंने फिर प्रयास किया और सफलता हासिल की. मेरी सफलता का श्रेय मैं अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम को देती हूं.

Lt Chetana Sharma
optimole

आपको बता दें, गणतंत्र दिवस परेड में लेफ़्टि. चेतना शर्मा के अलावा परमवीर चक्र विजेता शैतान सिंह भाटी की पोती लेफ़्टि. डिंपल भाटी भी स्टंट करती नज़र आएंगी, जो पिछले एक साल से ट्रेनिंग ले रही हैं.

Lt. dimple bhati and captain divya bhati
Image Source: oneindia

डिंपल की बड़ी बहन दिव्या भाटी को साल 2020 में बतौर कैप्टन सेना में कमीशन मिला था. इनके पिता बीएसभाटी राजस्थान के जोधपुर में बैंककर्मी हैं.