Another Jyoti Maurya Like Incident: एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक की कहानी इस वक़्त सुर्खियों में है. पति आलोक का आरोप है कि पत्नी ने उसे एसडीएम बनने के बाद छोड़ दिया. साथ ही, आरोप लगाया कि पत्नी दूसरे अफ़सर के साथ रिलेशन है. इस ख़बर के बाद कुछ मूर्ख लोग पत्नी को पढ़ाने में डरने लगे कि कहीं अफ़सर बन गई तो छोड़ ना दे. मगर इसके बिल्कुल उलट एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुआ है, जहां एक पत्नी ने मेहनत-मज़दूरी कर पति को पढ़ाया और अफ़सर बनने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली. (Man Leaves Wife After Becoming Officer)
घरों में बर्तन साफ़ किए, मज़दूरी से जुटाए पैसे
मध्य प्रदेश का देवास जिला. यहां बागली क्षेत्र में आरिया की रहने वाली ममता और अलीराजपुर जिले के रहने वाले कमरू हठीले लंबे समय से प्यार में थे. जून, 2015 में ममता से कोर्ट मैरिज की थी. शादी के समय कमरू ग्रेजुएशन कर चुका था. मगर नौकरी नहीं थी. ममता ने उससे कहा कि वो छोटी नौकरी के बजाय प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करे.
मगर कमरू हठीले के पास पैसे नहीं थे. इस पर ममता ने कहा कि वो उसे पढ़ाएगी. इसके बाद कमरू ने परीक्षा की तैयारी शुरू की. ममता ने उसके फ़ॉर्म से किताबों तक का खर्चा उठाया. वो ख़ुद बेहद ग़रीब थी. इसलिए उसने घर-घर जाकर बर्तन साफ़ किए और मज़दूरी कर पैसा जुटाया.
अफ़सर बनते ही कर ली दूसरी शादी (Man Leaves Wife After Becoming Officer)
ममता की मेहनत रंग लाई. साल 2019-20 में कमरू का सेलेक्शन कमर्शियल टैक्स ऑफ़िसर के पद पर हुआ. रतलाम जिले में पोस्टिंग के दौरान वो एक दूसरी लड़की से मिलनी-जुलने लगा. कमरू को अपने मन का करने की आज़ादी मिल सके, जिसके लिए उसने ममता को मायके भेज दिया. वो अब दूसरी लड़की के साथ रहने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमरू ने दूसरी शादी कर ली. पति और दोनों पत्नियां आदिवासी समुदाय की हैं.
ममता का कहना है कि इतना सब होने के बावजूद वह कमरू के साथ रहने को तैयार थी लेकिन उसने उसे साथ नहीं रखा. फिर ममता ने अगस्त 2021 में कमरू पर कोर्ट केस कर दिया. उसका आरोप है कि कमरू उसे गुज़ारे के लिए हर महीने 12 हज़ार रुपए भी नहीं दे रहा है. उसे समझ नहीं आ रहा कि वो अब कहां जाए. उसे अब न्याय चाहिए.
पहले पति और बच्चे की हो चुकी है मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता की पहले भी शादी हो चुकी है. उसका एक बेटा भी था. लेकिन कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई और कुछ महीने पहले 15 साल का बेटा भी दुनिया में नहीं रहा. ससुराल में रहते हुए पति के निधन के बाद ममता कमरू के नज़दीक आई. वो तब पढ़ाई कर रहा था. कमरु को पढ़ाने के लिए ममता ने खूब मेहनत की, लेकिन नौकरी लगने के बाद वो बदल गया.
ये भी पढ़ें: PUBG से हुई मुलाक़ात, प्यार की ख़ातिर पार किया Pak बॉर्डर, जानें सचिन-सीमा की पूरी लव स्टोरी