आप क्या हो से ज़्यादा मायने रखता है कि आप क्या कर सकते हो…

इस बात को किसी ने सही मायने में साबित किया है, तो वो हैं Monisha Ajgaonkar. मोनिशा भारत की समलैंगिक ‘Wedding Photographer’ हैं. मोनिशा मुंबई की रहने वाली हैं. जब मोनिशा कॉलेज में थीं तब उन्हें पता चला कि वो समलैंगिक हैं.

मगर समाज के डर से मोनिशा ने अपने सच को छुपाकर रखा. यहां तक कि परिवार के सामने उनका सच आने पर उन्हें अलग रहना पड़ा वो काफ़ी सालों से अलग रहती हैं.

मोनिशा ने बताया कि उन्हें कैसे समलैंगिक होने का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा है. उन्होंने बताया,

कुछ साल तक मेरे पास इसलिए काम नहीं था क्योंकि मैं समलैंगिक हूं. जबकि मुझे बहुत अच्छा काम आता था. कुछ लोगों को मेरे कपड़े पहनने के तरीके से भी प्रॉबल्म होती थी. वो एक अजीब से कपड़े पहनने वाली लेसबियन को मौक़ा नहीं देना चाहते थे.

मगर धीरे-धीरे चीज़ें बदलीं और मोनिशा को उनकी पहली क्लाइंट मिली. उन्होंने मोनिशा का पोर्टफ़ोलियो देखे बिना उन्हें शादी की फ़ोटोग्राफ़ी का ऑर्डर दे दिया. इसके बाद मोनिशा की गाड़ी बतौर ‘वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र’ पटरी पर आ गई.

आर्टिकल 377 पर मोनिशा ने कहा, 

इसका सिर्फ़ इतना फ़र्क़ पड़ा है कि पहले 30% समलैंगिक खुल के बाहर आते थे अब इनकी संख्या 60% हो गई है, जो अपने आप में एक बड़ी जीत है. आज मेरे पास बहुत काम है, लेकिन कमी सम्मान की है.

मोनिशा अजगावंकर LGBTQ एक्टिविस्ट भी हैं. मोनिशा की तस्वीरों का बेहतरीन कलेक्शन भी देख लीजिए.

जानदार व्यक्तित्व और शानदार फ़ोटोग्राफ़ी की मालिक़ हैं मोनिशा.