साड़ी एक ख़ूबसूरत भारतीय परिधान है. साड़ी हिंदुस्तानी महिलाओं का वो परिधान है, जिसे वो कहीं भी पहन कर जा सकती हैं. फिर चाहे वो ऑफ़िस मीटिंग हो या शादी-ब्याह. ये भी सच है कि साड़ी में महिलाएं जितनी ख़ूबसूरत और प्यारी लगती हैं, उतनी शायद ही किसी ड्रेस में लगती हों. हालांकि, कुछ लोगों को साड़ी को लेकर बहुत सी ग़लतफ़हमी भी है.
कई लोगों को लगता है कि साड़ी एक आरामदायक (Comfortable) परिधान नहीं है. साड़ी में महिलाएं ख़ूबसूरत तो दिखती हैं, लेकिन उसे पहन कर वो काम नहीं कर सकती हैं. वैसे आपको बता दें कि ये सिर्फ़ मनगढ़त कहानियां हैं. साड़ी पहनकर हिंदुस्तानी महिलाएं न सिर्फ़ ख़ूबसूरत दिख सकती हैं, बल्कि बड़े-बड़े कारनामे भी कर सकती हैं.
देखना चाहोगे कि महिलाएं साड़ी में क्या-क्या कर सकती हैं. चलो फिर देखने के लिये हो जाओ रेडी:
1. साड़ी में Triple Backflip मारती इस महिला का नाम पारूल अरोड़ा है.
2. क्यों ये ग़ज़ब का टैलेंट देख कर घबरा गये न!
3. साड़ी पहन कर Hula Hoop के साथ डांस करती Eshna Kutty भी अपने टैलेंट से इंटरनेट संसेशन बन गईं थीं.
4. कौन कहता है कि साड़ी में बाइक स्टंट नहीं हो सकता!
5. जब 45 साल की उम्र में मंदिरा बेदी ने साड़ी में Push-Ups कर डाले!
6. ग़ज़ब का टैलेंट है सच में.
7. साड़ी में रस्सी कूदती ये आंटी मिलिंद सोमन की मां हैं.
8. माता जी के Push-Ups भी देखिये.
9. साड़ी शक्ति! इस महिला ने 13 हज़ार फ़ीट से 2 बार छलांग लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, वो भी साड़ी में.
Pune adventurist Shital Rane-Mahajan set a new record by becoming the first Indian to skydive from 13000 ft wearing a `Nav-wari’ Sari (9yards sari normal sari is 6 yards) in Thailand. @vivekagnihotri @ShefVaidya https://t.co/nH7PIlqDqf
— Sriram (@srirambjp) February 12, 2018
10. ना सूट, ना ऑक्सिजन सिलेंडर, घर चलाने के लिए साड़ी में ही गोता लगाती हैं ये महिलाएं.
Unlike the conventional divers, these women – aged between 20 and 70 – cannot afford a diving suit, a mask or an oxygen cylinder. So these sari-clad divers take a leap of faith every time they dive into the sea for a rather pressing concern- to earn a living. pic.twitter.com/AABvHi6qQh
— Aamir Peerzada (@AamirPeerzadaa) February 5, 2019
11. सरला ठकराल: भारत की पहली महिला पायलट जिसने वर्ष 1936 में पहली बार साड़ी पहन कर हवाई जहाज़ उड़ाने का गौरव हासिल किया था.
12. 82 साल की दादी ने साड़ी में Lifting Weights करके किया कई फ़िटनेस फ़्रीक नौजवानों को फ़ेल.
13. जब इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज ने साड़ी पहनकर चलाया बल्ला.
साड़ी में बड़े-बड़े करतब दिखाने वाली दिखाने वाली इन महिलाओं को दिल से सलाम. अब बताओ क्या अभी यही कहोगे कि साड़ी में महिलाएं कोई काम नहीं कर सकतीं?