Mohali Girl Sells Pani Puri To Support Her Education: इसमें कोई दो राय नहीं कि हर किसी की ज़िंदगी एक समान नहीं होती. किसी को बचपन से ही ऐशो आराम मिल जाते हैं, तो किसी का जीवन तंगी में ही बीत जाता है. इसलिये, जीवन में संघर्ष ज़रूरी है, ताकि आगे चलकर ये अफ़सोस न हो कि हमने ख़ुद से कोई प्रयास किया ही नहीं. 


वहीं, देखा जाता है कि कई बार लोग शर्मिंदगी के कारण छोटे कामों को करने से मना कर देते हैं, लेकिन दोस्तों हमेशा ये बात ज़रूर ध्यान में रखें कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है. क्या पता इसी काम में आपकी किस्मत की चाबी छुपी हो.  

इसी क्रम में हम आपको भारत की उस बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गोलगप्पे की रेहड़ी लगा दी.

आइये, अब विस्तार से पढ़ते (Mohali Girl Sells Pani Puri To Support Her Education) हैं ये आर्टिकल.   

पढ़ाई के लिए लगा ली गोलगप्पे की रेहड़ी   

youtube
youtube

Mohali Girl Sells Pani Puri To Support Her Education: हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है पूनम, जो पंजाब के मोहाली में रहती हैं.  दरअसल, therealharryuppal नाम के एक फ़ूड ब्लॉगिंग इंस्टाग्राम एकाउंट ने पूनम की स्टोरी शेयर की है. पूनम मोहाली में ही गोलगप्पे की रेहड़ी लगाती हैं और गोलगप्पों के साथ ही वो आलू टिक्की, दही भल्ले, चाट व अन्य कई सारी चीज़ें बेचती हैं. उन्होंने अपने कार्ट का नाम ‘The Dreams Bites’ रखा है. 

पढ़ाई के लिए छोड़ दी नौकरी    

instagram

पूनम ने बताया कि वो डेंटल में पहले काम करती थीं. उनकी दोस्त ने ही उन्हें वहां जॉब दिलाई थी, लेकिन पढ़ाई के लिए समय न मिल पाने की वजह से उन्होंने वो जॉब छोड़ दी. इसके बाद पूनम ने मोहाली में ही गोलगप्पों और चाट की रेहड़ी लगा दी, ताकि वो काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और पढ़ाई का ख़र्च ख़ुद ही उठा सकें. पूनम का कहना कि काम भी ज़रूरी है और पढ़ाई भी.  


शुरुआत में आई थोड़ी दिक्कतें   

youtube

Mohali Girl Sells Pani Puri To Support Her Education: पूनम जिस काम को कर रही हैं उन्होंनो वो पहले कभी किया नहीं था. शुरुआती दिनों को याद करते हुए पूनम कहती हैं कि, “जब मैंने पहली बार टिक्की बनाई, तो पूरी टिक्टी तेल में फैल गई थी. बेचारे ग्राहक खड़े हुए थे, जिन्होंने कहा कि आप टिक्की की जगह कुछ और बना दीजिए.” अब पूनम को अच्छा-खासा अनुभव हो चुका है और अब उनकी रेहड़ी पर ग्राहकों को भीड़ लगती है. पूनम के हाथ की बनाई चाट को लोग चटकारे लेकर खाते हैं.   

अपने काम को लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं   

youtube

Mohali Girl Sells Pani Puri To Support Her Education: पूनम की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. वो इस काम को लेकर एकदम शर्मिदगी महसूस नहीं करती हैं कि उनके जान-पहचान वाले क्या कहेंगे. वो हंसते-हंसते लोगों को गोलगप्पे और अन्य चीज़ें खिलाती हैं. वो कहती हैं कि पहले ऐसा कुछ सोचा नहीं था, लेकिन समय के साथ सब हो गया. क़रीब एक साल से वो ये काम कर रही हैं और साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं.  


उम्मीद करते हैं कि आपको पूनम की कहानी अच्छी लगी होगी. अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें.