महिलाओं की इन सभी समस्याओं को मध्य प्रदेश की एक बेटी ने क़रीने से समझने की कोशिश की और उनको आराम देने के लिए तकनीक के माध्यम से एक जबर आइडिया ढूंढ निकाला. नतीजा ये हुआ कि उसके बनाए मॉडल को ख़ूब सराहा गया और देश भर में प्रथम स्थान मिला है. आज हम आपको इस पूरे मॉडल और उस होनहार बच्ची के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे.
Navashri Thakur
कौन है वो होनहार बच्ची?
ये भी पढ़ें: मुक्ता सिंह: 58 की उम्र में शुरू की मॉडलिंग, ज़िंदगी भर परिवार संभाला और अब ख़ुद को संवार रही हैं
मशीन को बनाने के पीछे है मां की प्रेरणा
नवश्री ठाकुर (Navashri Thakur) के इस मशीन बनाने के पीछे की प्रेरणा और कोई नहीं, बल्कि ख़ुद उनकी मां हैं. उनके माता-पिता दोनों खेतों में मजदूरी करते हैं. वो बताती हैं कि उनकीमां के सुबह 4 बजे उठने के बावजूद उनके घर के काम ख़त्म नहीं हो पाते हैं. वो और उनकी बहन भी मां की मदद करते हैं. लेकिन उनका स्कूल भी दूर है, इसलिए उन्हें जल्दी निकलना पड़ता है. खेतों से काम करने के आने के बाद भी उनकी मां घर के काम में जुट जाती थीं. ये सब देखते हुए नवश्री ने एक मशीन बनाने का फ़ैसला किया, जिससे उनकी मां को आराम मिल सके. वो 8वीं कक्षा से ही इस मशीन को बनाने में जुट गई थीं. पहले उनकी मशीन को स्कूल में, फिर ज़िला स्तर पर और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया. उनकी मशीन को मौजूदा समय में ‘इंस्पायर अवॉर्ड’ भी मिल चुका है.
क्या काम कर सकती है ये बहुपयोगी मशीन?
ये मशीन लकड़ी और स्टील के बर्तन जैसे थाली का इस्तेमाल करके बनाई गई है. इसे हाथ से चलाया जा सकता है और इसे बिजली से ऑपरेट करने की आवश्यकता नहीं है. इसके सांचे को बदलकर आप इससे कई काम कर सकते हैं. इससे आप पापड़, पानी पूरी, जूस, सेव, चिप्स आदि बना सकते हैं. लहसुन, अदरक कुचल सकते हैं और सब्जी-फल भी काट सकते हैं और तो और इससे रोटी तैयार करके गैस पर सेंक सकते हैं. इस मशीन को बनाने के लिए नवश्री के कुल 3,000 रुपये ख़र्च हुए.
नवश्री ये मशीन सभी महिलाओं को करती हैं समर्पित
नवश्री ठाकुर (Navashri Thakur) की मशीन सभी महिलाओं को समर्पित है, जो घर के और बाहर काम करने के दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाती हैं. उनकी टीचर आराधना कहती हैं कि, इस मशीन को बनाने के लिए उन्हें NIF की तरफ़ से फंडिंग मिली थी. लेकिन अगर इस मशीन को कारखानों में बड़े स्तर पर बनाया जाए, तो इसकी लागत 2000 रुपये से भी कम आएगी. इस यूनिक आइडिया के लिए जल्दी ही नवश्री को देश के राष्ट्रपति के द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: औरतों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं ये 7 भारतीय महिलाएं, इन्होंने बेड़ियों को तोड़कर रचा इतिहास
नवश्री ठाकुर (Navashri Thakur) के इस युवा आविष्कार के जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी कम है.