DGP को राज्य में पुलिस का सबसे ऊंचा पद माना जाता है. कर्नाटक में DG-IGP की पोस्ट पर एक महिला ने कार्यभार संभाला है. उत्तराखण्ड की 57 वर्षीय नीलमणि एस राजू कर्नाटक की पहली महिला DGP बन गयी हैं.

जानिये कौन है वो महिला, जिसे दिया गया है ये सम्मानित पद:

  • नीलमणि एस राजू कर्नाटक कैडर के 1983 बैच की IPS अधिकारी हैं.
  • वो इस पद पर नियुक्ति से पहले राज्य खुफ़िया विभाग की प्रमुख थीं.
  • उन्हें 23 साल काम करने का अनुभव है, जिसमें से 10 साल उन्होंने कर्नाटक में ही काम किया है.
  • 1985 में वो बेंगलुरु में SP के तौर पर कार्यरत थीं.
  • वो नेपाल में भारत के दूतावास में सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
  • नीलमणि पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रूपक कुमार दत्त की जगह पदभार संभालेंगी.
  • नीलमणि एस राजू 2020 में रिटायर होंगी.

देश में लगातार महिलाएं इतिहास रच रही हैं. हम इसके लिए नीलमणि एस राजू को बहुत-बहुत बधाई देते हैं.