(Old Photos Of Rani Of Jhansi Regiment)- ‘रानी झांसी रेजिमेंट’ इंडियन नेशनल आर्मी की महिला रेजिमेंट थी. जिसकी नींव सुभाष चंद्र बोस ने 12 जुलाई 1943 में रखी थी. फ़ौलादी महिलाओं का ये रेजिमेंट ब्रिटिश राज से आज़ादी के लिए बनाया गया था. साथ ही इस रेजिमेंट का नेतृत्व कप्तान लक्ष्मी सहगल करती थी. इस रेजिमेंट की अधिकांश महिलाएं मलयान रबर एस्टेट से आयी छोटी उम्र की सेविकाएं थी. जिन्हें अपनी पढ़ाई के आधार पर अनायुक्त अधिकारी और सिपाही के तौर पर रैंक मिलती थी. इस रेजिमेंट के कैंप्स रंगून और बैंकॉक में स्थापित किया गया था और नवंबर 1943 तक इस यूनिट में 300 से भी ज़्यादा कैडेट थे.

साथ ही इस रेजिमेंट की ट्रेनिंग 23 अक्टूबर 1943 में शुरू हो गयी थी. इंडियन नेशनल आर्मी के इस रेजिमेंट की ट्रेनिंग 1943-45 के जापानी अधिकृत मलाया और सिंगापुर में हुई थी. साथ ही ये रेजिमेंट इतिहास की सबसे बेहतरीन रेजिमेंट थी, जिसे गांव और रबर प्लांटेशन की यंग महिलाओं से बनाया गया था. इस रेजिमेंट का नाम रानी लक्ष्मबाई के नाम पर रखा गया. चलिए इस क्रम में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रानी झांसी रेजिमेंट’ की दुर्लभ तस्वीरें दिखाते हैं.

ये भी देखें- आख़िर क्या है भारतीय सेना की ख़ूफ़िया ‘टूटू रेजिमेंट’ का रहस्य! क्यों बनाई गई थी ये रेजिमेंट?

चलिए नज़र डालते हैं इन दुर्लभ तस्वीरों पर (Old Photos Of Rani Of Jhansi Regiment)-

twitter.com
twitter.com
vagabomb.com
hindustantimes.com
hindustantimes.com
twitter.com
twitter.com
hindustantimes.com
femina.com
indiatoday.com
storypick.com
hinduhumanrights