PCS Ritu Suhas Success Story: हौसला हो हालात बदल ही जाते हैं. बस ज़रूरत होती है मेहनत की, फिर ज़िंदगी में हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. PCS अफ़सर ऋतु सुहास इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं. लोअर मिडिल क्लास परिवार में पली-बढ़ीं ऋतु ने एक प्रशासनिक अफ़सर (UP PCS Officers) से मिसेज़ इंडिया बनने तक का सफ़र तय किया है.
हालांकि, ये कोई आसान काम नहीं था. उनकी ज़िंदगी में एक वक़्त ऐसा भी था, जब उनके पास अख़बार वाले को देने के लिए 100 रुपये तक नहीं थे.
आइए जानते हैं PCS अफ़सर ऋतु सुहास की सफ़लता की कहानी-
एडवोकेट पिता की बेटी हैं ऋतु सुहास (PCS Ritu Suhas Success Story)
ऋतु सुहास का जन्म 16 अप्रैल 1983 को लखनऊ में हुआ था. उनके पिता आरपी शर्मा लखनऊ हाईकोर्ट में एडवोकेट और मां जनक देवी हाउस वाइफ हैं. ऋतु के अलावा उनके परिवार में उनकी एक बहन और भाई भी हैं. (Ritu Suhas Family)
पिता की इनकम ज़्यादा नहीं थी, इसलिए परिवार को अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ता था. ऋतु को भी पढ़ाई में कोचिंग वगैरह की हेल्प नहीं मिल पाती थी. उस पर उनके परिवार में लड़कियों को बाहर निकलने की बहुत आज़ादी नहीं थी.
ऐसे में जब ऋतु ने नवयुग गर्ल्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज़ की तैयारी करने का सोचा तो रिश्तेदारों ने ऑब्जेक्शन किया. हालांकि, उनके पेरेंट्स ने साथ दिया. मगर इस तैयारी के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. (Ritu Suhas Struggle)
सेल्फ़ स्टडी कर निकाला PCS का एग्ज़ाम
भले ही ऋतु के पास पैसे कम थे, मगर तैयारी करने की इच्छाशक्ति बहुत थी. उन्होंने सेल्फ़ स्टडी करना शुरू किया. नोट्स बनाने के लिए वो अपनी एक दोस्त के घर जाती थीं. अंग्रेज़ी का अख़बार भी लगवा रखा था.
मगर तैयारी के दौरान एक दिन ऐसा है, जब ऋतु के पास अख़बार वाले को देने के लिए 100 रुपये भी नहीं थे. उस दिन उन्होंने तय किया कि वो ट्यूशन पढ़ा कर अपनी तैयारी करेंगी. ताकि, अपने नोट्स और किताबों वगैरह का खर्चा उठा सकें.
साल 2003 में यूपी पीसीएस परीक्षा होने के बाद उसका रिज़ल्ट एक साल के लिए टाल दिया गया था. बेरोज़गारी के दौर में उनके लिए एक साल का वक़्त काटना काफी भारी साबित हुआ था. फिर 2004 में रिज़ल्ट जारी हुआ और उसमें सफल घोषित होने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई थी.
ऋतु सुहास की पहली पोस्टिंग मथुरा में एसडीएम के तौर पर हुई थी. उसके बाद वो बतौर एसडीम आगरा, जौनपुर और सोनभद्र में भी रही हैं. बाद में अपर नगर आयुक्त इलाहाबाद के पद पर अपॉइंट की गई थीं. साल 2008 में उन्होंने IAS सुहास एलवाई (Suhas LY Wife) से शादी की थी. (Ritu Suhas Husband)
PCS अफ़सर से रैंप वॉक तक का सफ़र
ऋतु सुहास और सुहास एलवाई के दो बच्चे हैं. ऋतु मॉडलिंग में भी अपना दबदबा कायम कर चुकी हैं. वो 2019 में मुंबई में हुई मिसेज़ इंडिया-2019 (Mrs India 2019) प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
उस साल हुई इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 59 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता 6 राउंड में हुई थी और इन्होंने कॉस्ट्यूम व सवाल-जवाब सेशन में सबसे शानदार प्रदर्शन किया था. ऋतु समय-समय पर रैंप पर नजर आती हैं. फ़िलहाल ऋतु उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एडीएम पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: Rekha Jhunjhunwala: जानिए कौन हैं रेखा झुनझुनवाला, जो दो हफ्तों में 1000 करोड़ रुपए कमाई हैं