वैसे तो हर व्यक्ति के लिए हाइजीन बेहद ज़रूरी है. लेकिन पीरियड्स होने के चलते पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए अपने प्राइवेट पार्ट्स और शरीर की साफ़-सफ़ाई बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है. अगर इस पर गंभीरता से ध्यान न दिया जाए, तो इंफ़ेक्शन समेत कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं शरीर में पनप सकती हैं. एक महिला की हेल्थ में जननांग (Genital Organs) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हाइजीन इन बॉडी पार्ट्स को सेफ़गार्ड करने में एक बड़ा रोल प्ले करती है.

Menstruators के लिए पीरियड्स स्वस्थ और हाइजीनिक बनाने का हम सबका प्रण होना चाहिए. फ़ीमेल हाइजीन से जुड़े प्रोडक्ट्स (Feminine Hygiene Products) के बारे में जानकारी होना हर किसी के लिए बेहद ज़रूरी है. चलिए इन प्रोडक्ट्स के बारे में आपकी जागरूकता बढ़ाने के लिए आपके साथ एक क्विज खेलते हैं. हम यहां आपको कुछ महिलाओं के हाइजीन प्रोडक्ट्स की तस्वीरें दिखाएंगे. इन्हें देख कर आपको उस प्रोडक्ट के सही नाम का पता लगाना है.
तो फिर देर किस बात की, चलिए शुरू करते हैं. (Feminine Hygiene Products)
1. ये पीरियड्स के दौरान महिलाओं के ब्लड को सोखता है.

2. ये एक सोखने वाला Material है, जिसे पीरियड के दिनों में पैंटी पर लगा कर पहना जाता है.
3. ये महिलाओं को टॉयलेट सीट पर प्रजनन करने वाले कीटाणु और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखता है.

4. ये महिलाओं के इंटिमेट एरिया की जेंटल सफ़ाई के लिए बनाई गई हैं.

5. इसे वेजाइनल डिस्चार्ज ज़्यादा होने पर प्राइवेट पार्ट को सूखा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

6. इसे नई माएं ब्रा के अंदर रखती हैं. इसका यूज़ करने से कपड़ों पर दूध के दाग नहीं लगते हैं.

8. इसको रैशेज़ और फ़ंगल इंफ़ेक्शन से बचने के लिए प्रभावित एरिया पर लगाया जाता है.
8. इसे पीरियड्स होने के दौरान महिलाएं अपनी वेजाइना में डालती हैं. इससे पीरियड्स का सारा ब्लड इसी में इकट्ठा हो जाता है.

9. ये आम पैंटीज़ की तरह दिखती हैं, लेकिन इनका काम पीरियड्स के दौरान होने वाले रक्तस्त्राव को सोखना होता है.

10. ये मेंस्ट्रुअल फ़्लूइड को इकट्ठा करने के लिए अंडरवियर में पहने जाने वाले कपड़े के पैड होते हैं. इसे रीयूज़ भी किया जा सकता है.

समाज को भी ज़रूरत है एक ऐसे आंदोलन की जहां पीरियड प्रोडक्ट्स के प्रति शर्म नहीं, बल्कि आज़ादी का भाव उत्पन्न होना चाहिए क्योंकि #PeriodsHiTohHai.महिला और पुरुष, दोनों इस आंदोलन के भागीदार हैं. Menstrual Hygiene से जुड़ी समस्याओं को न सिर्फ़ Sirona अच्छे से समझता है बल्कि अपने प्रोडक्ट्स से इसका ख़्याल भी रखता है. आप भी इनकी वेबसाइट विज़िट कर के, महिलाओं के लिए सुरक्षित, टेस्टेड और सर्टीफ़ाइड प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं.
Result