Domestic Violence यानि घरेलू हिंसा ये ऐसा विषय है जिस पर खुलकर बात नहीं होती, जो होनी चाहिए. आज भी कुछ जगह महिलाएं चुपचाप सहती हैं, घर की इज़्ज़त, मान मर्यादा को बचाने के लिए. शरीर के घावों को साड़ी के पल्लू से छुपाती हैं, लेकिन मेट्रो सिटीज़ में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो रही हैं. 

nbcnews

हाल ही में ट्विटर पर घरेलू हिंसा से जुड़ा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसे Jenan Moussa ने अपलोड किया है और उन्होंने वीडियो में घरेलू हिंसा के दर्द को बख़ूबी दर्शाया है. 

वीडियो का कैप्शन है

ये पॉवरफ़ुल वीडियो है घरेलू हिंसा को दर्शाने वाला. वीडियो को शुरू होते ही एक महिला फूल ले रही है बहुत ख़ुश है. उसके अगले ही पल में वो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है. अपने घावों को कभी लिपस्टिक से तो कभी अपने दुपट्टे से छुपा रही है, लेकिन आखिर में वो न तो आंसू छुपा पाई और न ही दर्द. 

trendolizer

लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने लिखा कि आदमी कभी नहीं महसूस करत सकता, जो एक महिला सहती है. बाकि यूज़र्स ने महिला का सम्मान और सराहना की है. ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं.

वो कुछ कहती नहीं, चुपचाप सहती है तो उसे कमज़ोर मत समझो.