Domestic Violence यानि घरेलू हिंसा ये ऐसा विषय है जिस पर खुलकर बात नहीं होती, जो होनी चाहिए. आज भी कुछ जगह महिलाएं चुपचाप सहती हैं, घर की इज़्ज़त, मान मर्यादा को बचाने के लिए. शरीर के घावों को साड़ी के पल्लू से छुपाती हैं, लेकिन मेट्रो सिटीज़ में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो रही हैं.
हाल ही में ट्विटर पर घरेलू हिंसा से जुड़ा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसे Jenan Moussa ने अपलोड किया है और उन्होंने वीडियो में घरेलू हिंसा के दर्द को बख़ूबी दर्शाया है.
What a powerful clip to raise awareness about domestic abuse. 💔pic.twitter.com/O3gECLqMwn
— Jenan Moussa (@jenanmoussa) August 24, 2019
वीडियो का कैप्शन है
ये पॉवरफ़ुल वीडियो है घरेलू हिंसा को दर्शाने वाला. वीडियो को शुरू होते ही एक महिला फूल ले रही है बहुत ख़ुश है. उसके अगले ही पल में वो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है. अपने घावों को कभी लिपस्टिक से तो कभी अपने दुपट्टे से छुपा रही है, लेकिन आखिर में वो न तो आंसू छुपा पाई और न ही दर्द.
लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने लिखा कि आदमी कभी नहीं महसूस करत सकता, जो एक महिला सहती है. बाकि यूज़र्स ने महिला का सम्मान और सराहना की है. ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं.
No women should tolerate domestic violence. Financial independence for women is key to ensure this.
— Priceless 🇮🇳 (@Bhagwaa) August 24, 2019
The multiple faces of an abused woman, what you see is not what you see, look beneath the skin to see what is happening, domestic abuse is and always has been hidden in plain sight..
— AndyC (@AndrewAndyc0463) August 24, 2019
How can these men physically abuse their wives/girlfriends. Their upbringing is the biggest problem.
— NVR (@nile_ren) August 24, 2019
Hope nobody face this in real.
— manoj gupta (@manojfaridabad) August 25, 2019
So powerful. Grateful to the beautiful lady in the clip and everyone involved.
— Faryal Shafi (@FaryalShafi) August 24, 2019
वो कुछ कहती नहीं, चुपचाप सहती है तो उसे कमज़ोर मत समझो.