भारतीयों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. भले ही हमारे यहां महिलाओं को वर्षों तक घर की चारदिवारी में क़ैद रखा गया पर कई महिलाओं ने पांव की बेड़ियों को तोड़कर अपनी एक अलग पहचान बनाई. यूं तो कई ब्रैंड्स हैं जहां महिलाएं बड़े पोज़िशन्स पर हैं लेकिन कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने फ़र्श से अर्श तक का सफ़र तय किया और अपने साथ कई और लोगों को भी मज़बूत बनाया. किरन मजूमदार शॉ, इंदिरा नुई कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें देखकर हर कोई प्रेरित होता है.
आज बात करते हैं भारत की कुछ करोड़पति महिलाओं की-
1. रौशनी नाडर
कुल संपत्ति- 36,800 करोड़
HCL की CEO हैं रौशनी. सबसे अमीर भारतीय महिलाओं में नंबर 1 स्थान पर हैं रौशनी. रौशनी, शिव नाडर की बेटी हैं.
2. स्मिता. वी. कृष्णा
कुल संपत्ति- 31,400 करोड़
स्मिता के पास Godrej ग्रुप का 1/5thवहां हिस्सा है. स्मिता भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं.
3. किरन नाडर
कुल संपत्ति- 25,100 करोड़
HCL फ़ाउंडर शिव नाडर की पत्नी हैं किरन. किरन भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला हैं.
4. किरन मजूमदार शॉ
कुल संपत्ति- 18,500 करोड़
भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं किरन. Biocon India Group की मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं किरन. Biocon भारत की लीडिंग फ़ार्मास्युटिकल कंपनी है.
5. मंजू. डी. गुप्ता
ADVERTISEMENT
कुल संपत्ति- 18,000 करोड़
Lupin Ltd. की चैयरमैन हैं मंजू. ये कंपनी भारत की शीर्ष फ़ार्मस्युटिकल्स कंपनी में से एक है.
6. लीना गांधी तिवारी
कुल संपत्ति- 13,200 करोड़
USV Pvt. Ltd की चेयरमैन हैं लीना गांधी तिवारी. ये कंपनी बायोटेक्नोलॉजी और फ़ार्मास्युटिकल्स पर काम करती है.
7. वेम्बु राधा
कुल संपत्ति- 9,900 करोड़
Zoho की प्रोजेक्ट मैनेजर हैं वेम्बु राधा. 2007 से वे इस कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और इस कंपनी ने उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं.
8. नीलिमा मोटापार्थी
कुल संपत्ति- 9,800 करोड़
Divis Laboratories की बोर्ड मेम्बर हैं नीलिमा. नीलिमा 10 अन्य कंपनी की भी बोर्ड मेम्बर हैं. 9. जयश्री उल्लाल
ADVERTISEMENT
कुल संपत्ति- 9,800 करोड़
जयश्री के पास Arista Networks में 5% स्टॉक्स हैं. ये एक सैन फ़्रांसिस्को की कंपनी है.
10. संगीता जिंदाल
कुल संपत्ति- 9,600 करोड़
JSW Foundation की चेयरपर्सन हैं संगीता. ये जिंदल ग्रुप का ही हिस्सा है.